जलवायु परिवर्तन की वजह से फरवरी का तापमान बढ़ने लगा है. गर्म होती फरवरी ने कईयों को चिंंता में डाल दिया है, जिसमें सरकार के साथ ही वैज्ञानिक, किसान भी शामिल हैं. फरवरी में बढ़ा तापमान गेहूं की फसल के लिए खतरनाक माना जा रहा है. ऐसी संभावनाएं लगाई जा रही हैं कि फरवरी का बढ़ा तापमान पिछले साल की तरह ही गेहूं को नुकसान पहुंचा सकता है. इस वजह से पिछले साल की तरह ही गेहूं का उत्पादन कम हो सकता है. जिसको लेकर इन दिनों चिंताओं और चर्चाओं का बाजार गर्म है. इन सभी चिंताओं और चर्चाओं को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक (ICAR) के निदेशक ने डॉ. अशोक कुमार सिंह ने खारिज किया है. उन्होंने एक स्टडी का हवाला देते हुए कहा है कि 16 मार्च तक गेहूं की फसल को मौसम जनित कारणों से किसी भी तरह का खतरा नहीं है.
ICAR के निदेशक डा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गेहूं की फसल पर अधिक तापमान से होने वाले संभावित नुकसान की एक अग्रिम स्टडी की है. जिसमें ये सामने आया है कि 16 मार्च तक अधिकतम तापमान नार्मल से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहने वाला है. तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 फरवरी से 9 मार्च तक तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अगर अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे रहता है तो गेहूं को काेई नुकसान नहीं होता है. उन्होंने कहा कि अभी तक हालात गेहूं के लिए अनुकूल है.
ये भी पढ़ें- Khadin Special : इकोसिस्टम और पशुपालन के लिए वरदान है खड़ीन खेती
ICAR के निदेशक डा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गेहूं की फसल के लिए अभी हालात अनुकूल हैं. वहीं भविष्य की संभावनओं को लेकर उन्होंने कहा कि हवा और तापमान को देखते हुए भविष्य में किसानों को सिंचाई की सलाह दी जाएगी. मालमू हो कि गेहूं की फसल पकने को तैयार है. अधिक तापमान होने की वजह से गेहूं के दानों का विकास प्रभावित हो सकता है. इस वजह से उत्पादन में गिरावट होने की संभावनाएं लगाई जा रही हैं.
फरवरी महीने में तापमान में बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर आई हुई है. अधिक तापमान से गेहूं के दानों पर पड़ने वाले संभावित असर की जांच के लिए केंद्र सरकार एक कमेटी गठित कर चुकी है. केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय की तरफ से गठित कमेटी हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में अधिक तापमान के मद्देनजर गेहूं पर पड़ने वाले असर की मॉनिटरिंग करेगी.
पिछले साल गेहूं की फसल पर गर्मी भारी पड़ी थी. मार्च में अधिक गर्मी पड़ने की वजह से गेहूं के दानों का विकास प्रभावित हुआ था. केंद्र सरकार ने पहले 109 मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन का अनुमान लगाया था. लेकिन, गर्मी की वजह से 107 लाख मीट्रिक टन उत्पादन हुआ था. हालांकि अमेरिकी एंजेसी का दावा है कि भारत में पिछले साल 99 हजार मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन हुआ था.
ये भी पढ़ें- तेज गर्मी से किसानों के उड़े होश, गेहूं की चमक और क्वालिटी हो सकती है खराब
ये भी पढ़ें- क्लाइमेट चेंज: बुंदेलखंड में बदलेगा क्राॅॅप पैटर्न, झांसी में केला तो बांदा में खजूर की एंट्री
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today