PM-kisan 13th installment date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM-Kisan) की 13वीं किस्त का पैसा 27 फरवरी को आएगा. होली से पहले सरकार किसानों को यह तोहफा देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन कर्नाटक के बेलगावी में एक कार्यक्रम के जरिए यह रकम पात्र किसानों के बैंक अकाउंट में जारी करेंगे. देश के करीब 9 करोड़ किसानों को एक साथ 18000 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे. किसान तक ने पिछले दो सप्ताह पहले ही बता दिया था कि फरवरी के अंत तक सरकार पैसा भेजेगी.
योजना की 13वीं किस्त के लिए किसान दिसंबर 2022 से ही कर रहे हैं. लेकिन लैंड रिकॉर्ड वेरिफिकेशन की वजह से इसमें देरी हो रही थी. केंद्रीय कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रिकॉर्ड वेरिफिकेशन के बिना सरकार फंड कैसे रिलीज करती. काफी किसान अपात्र मिले हैं. सरकार ने तय किया है कि किसी भी सूरत में अपात्र किसानों को पैसा नहीं दिया जाएगा, जबकि पात्रों को हर हाल में पैसा मिलेगा. कृषि मंत्रालय ने पैसा भेजने की तैयारी पूरी कर ली थी. अब प्रधानमंत्री कार्यालय से इसकी अनुमति मिल गई है.
ये भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन ने किसानों को दिया झटका, मार्च में पड़ी गर्मी से कितना गिरा गेहूं का उत्पादन
पीएम किसान योजना के इस अधिकारी ने कहा कि जिन किसानों का लैंड रिकॉर्ड, आधार वेरिफिकेशन और ई-केवाईसी हो जाएगा उन्हें हर हाल में पैसा मिलेगा, वो निश्चिंत रहें. लेकिन जिन अपात्रों ने लाभ उठाया है उनसे रिकवरी की जाएगी. अलग-अलग फ्रंट पर की गई स्क्रूटनी में पता चला कि 54 लाख अपात्र किसानों ने 4300 करोड़ रुपये से अधिक की रकम का लाभ उठाया है. जिसकी रिकवरी नहीं हो पा रही. ऐसे में ई-केवाईसी, आधार और लैंड रिकॉर्ड वेरिफिकेशन की अनिवार्यता की गई. इसमें एक झटके में करीब तीन करोड़ लोग बाहर हो गए.
इस योजना की 11वीं किस्त 11 करोड़ से अधिक किसानों को मिली थी, लेकिन 17 अक्टूबर 2022 को जब 12 वीं किस्त रिलीज हुई थी तब करीब में 8 करोड़ लोगों को ही इसका पैसा दिया गया. बाकी लोगों को संदिग्ध की कैटेगरी में डालकर उनकी स्क्रूटनी की गई. दिसंबर 2018 में शुरू की गई इस योजना के तहत किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं. दिसंबर 2018 से अब तक पीएम किसान योजना के तहत खेतिहरों के बैंक खातों में करीब सवा दो लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं.
अगर आपका रिकॉर्ड दुरुस्त है. फिर भी पैसा नहीं मिल रहा है तो सबसे पहले अपने लेखपाल और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करें. वहां से बात न बने तो पीएम किसान योजना की हेल्पलाइन (155261 या 011-24300606) पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान निधि में आवदेन करने के बाद राज्य सरकार तय करती है कि अप्लाई करने वाला किसान है या नहीं. इसी आधार पर तय होता है कि आपको पैसा मिलेगा या नहीं.
इसे भी पढ़ें: Success Story: भारत ने कृषि क्षेत्र में कैसे लिखी तरक्की की इबारत?
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today