Bihar Weather: 10 जुलाई तक जोरदार बारिश की उम्मीद नहीं, मौसम की बेरुखी से किसान मायूस

Bihar Weather: 10 जुलाई तक जोरदार बारिश की उम्मीद नहीं, मौसम की बेरुखी से किसान मायूस

बिहार के सभी जिलों में इस साल 50 फीसदी से भी कम बारिश हुई है. इससे खरीफ के फसल की बुवाई में जुटे किसान परेशान हैं. जबकि मौसम विभाग ने 10 जुलाई तक मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया है.

Advertisement
Bihar Weather:  10 जुलाई तक जोरदार बारिश की उम्मीद नहीं, मौसम की बेरुखी से किसान मायूस10 जुलाई तक होगी हल्की बारिश. फोटो- किसान तक

बिहार में मॉनसून का आगमन होने के बाद भी सूबे के लोगों को अच्छी बारिश होने का इंतजार है. 12 जून को पूर्णिया के रास्ते मॉनसून बिहार में प्रवेश करता है. उसके बावजूद भी किसान आसमान की ओर निगाहे गड़ाए बैठे हुए हैं. वहीं मौसम वैज्ञानिक सहित कृषि वैज्ञानिक इसे जलवायु परिवर्तन का असर बता रहे हैं. पटना मौसम विभाग के वैज्ञानिक सी आनंद शंकर कहते हैं कि मॉनसून के आगमन के साथ ही जून महीने में सामान्य से 78 प्रतिशत कम बारिश हुई है. जो जरूरत के हिसाब से बहुत कम है. वहीं आने वाले 10 जुलाई तक उत्तर बिहार के कुछ जिलों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. तो दक्षिण बिहार में बारिश रुक-रुक कर होगी. 

बता दें कि किशनगंज जिला छोड किसी भी जिले में सामान्य बारिश का कोटा 50% तक भी नहीं पहुंच पाया है. वहीं कम बारिश का असर खेती पर सीधे तौर पर देखने को मिल रहा है. सामान्य से कम बारिश होने की वजह से किसानों को सूखे का डर सता रहा है. राज्य में धान का बीजड़ा पहले ही कम किसानों ने डाला है. मौसम की बेरुखी देखकर वे धान की खेती को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं. 

मौसम की बेरुखी से किसान मायूस . फोटो किसान तक
मौसम की बेरुखी से किसान मायूस . फोटो किसान तक

राज्य में 78 प्रतिशत तक कम हुई बारिश 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक सी आनंद शंकर किसान तक को बताते हैं कि राज्य में मॉनसून के आगमन के साथ जून महीने में दो फेज यानी 12 जून और 22 जून के आसपास अच्छी बारिश हुई है. वहीं 22 जून के बाद बारिश की रफ्तार में काफी कमी देखने को मिली. 27 जून तक मॉनसून का केवल 22 प्रतिशत ही बारिश हुई है. जिसमें 78 प्रतिशत तक कमी देखने को मिली  है. वैसे जून महीने में औसत बारिश करीब 167.2 मिली मीटर तक होती है,जबकि 27 जून तक 29 मिली मीटर ही बारिश हो पाई है. वहीं पिछले साल की तुलना में जून महीने में बहुत कम बारिश हुई है. 

ये भी पढ़ें- Monsoon Rain: तेजी से आगे बढ़ रहा मॉनसून, देश में जल्द खत्म होगा बारिश का सूखा

28 जून से 10 जुलाई के बीच होगी हल्की बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 28 जून से 10 जुलाई के बीच मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. वहीं इस अवधि के दौरान सूबे के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. आने वाले दो सप्ताह के दौरान दक्षिण बिहार के जिलों में एक से दो दिनों के अंतराल पर बारिश होने की संभावना है. जबकि उत्तर बिहार के कुछ जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. 

जून महीने में इस वजह से नहीं हुई अच्छी बारिश 

जून महीने में कम बारिश होने की वजह मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि 22 जून के बाद बारिश की रफ्तार में कमी देखने को मिली है. इसका मुख्य वजह बिहार की तरफ आने वाला मॉनसून सिस्टम मध्य भारत यानि ओडिशा, छतीसगढ़, मध्य प्रदेश की तरफ चला गया है. इसकी वजह से प्रदेश में मॉनसून का मजबूत सिस्टम नहीं बन पाया है. साथ ही दूसरा बड़ा कारण नमी है.

ये भी पढ़ें- Monsoon 2023: देश के इन 15 राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, मछुआरों के लिए जारी हुआ अलर्ट

38 जिलों के किसान कर रहे जोरदार बारिश का इंतजार 

2023 में मॉनसून राज्य में समय से पहुंचा. उसके बाद भी बिहार के लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. राज्य के सभी जिलों में जून महीने में सामान्य से बहुत कम बारिश हुई है. फिर भी सीमांचल क्षेत्र में अन्य जगहों की तुलना में अच्छी बारिश हुई है. जिसमें किशनगंज जिला में करीब 213 मिली मीटर पानी गिरा है. अररिया जिला में 144 मिली मीटर के आसपास बारिश हुई. वहीं दूसरी ओर सारण,वैशाली, बक्सर,औरंगाबाद, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, सहरसा, समस्तीपुर, सीवान और वैशाली अरवल, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, सहित अन्य जिलों में 80 से 100 फीसदी कम बारिश हुई है. 

पटना का मौसम बना खुशनुमा. फोटो -किसान तक
पटना का मौसम बना खुशनुमा. फोटो -किसान तक

पटना का मौसम बना खुशनुमा

राजधानी पटना में पिछले 3 दिनों से आसमान में बादल छाए होने से तापमान में कमी आई है . वहीं बुधवार को सुबह से ही धीमी गति के साथ  रुक रुक कर बारिश हो रही साथ ही तेज हवा के कारण मौसम खुशनुमा बना गया है. वहीं तेज हवा की वजह से कई जगह सड़क के किनारे लगे लोहे का होर्डिंग टूट गया है. इसके साथ ही राज्य के अन्य जिलों में हल्के दर्जे से बारिश हो रही है. 

POST A COMMENT