उत्तराखंड में बारिश से भारी तबाही, बाढ़-भूस्‍खलन में जून से अब तक 22 लोगों की मौत, घरों-सड़कों को नुकसान

उत्तराखंड में बारिश से भारी तबाही, बाढ़-भूस्‍खलन में जून से अब तक 22 लोगों की मौत, घरों-सड़कों को नुकसान

उत्तराखंड में भारी बारिश से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 144 घरों को नुकसान पहुंचा है. 133 से अधिक सड़कें, जिनमें NH और SH शामिल हैं, बंद हैं. कई गांव जिला मुख्यालय से कट चुके हैं और राहत कार्य जारी है.

Advertisement
उत्तराखंड में बारिश से भारी तबाही, बाढ़-भूस्‍खलन में जून से अब तक  22 लोगों की मौतदेहरादून के इलाके में भरा पानी (फाइल फोटो)

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने प्रदेश के कई जिलों में तबाही मचा दी है. राज्य के पर्वतीय जिलों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भूस्खलन की घटनाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने 10 और 11 जुलाई के लिए देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर सहित कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है. आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 जून से अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 22 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं.

NH, SH सह‍ित 133 सड़कें बंद

राज्य भर में कुल 144 घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिससे कई परिवार बेघर हो गए हैं. प्रभावित इलाकों में डर और अनिश्चितता का माहौल है. राज्य में कुल 133 सड़कें बंद हैं, जिनमें 3 राष्ट्रीय राजमार्ग (NH), 8 राज्य राजमार्ग (SH) और 40 लोक निर्माण विभाग (PWD) की सड़कें शामिल हैं. कई क्षेत्रों में मलबा आने और सड़क धंसने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है.

कई गांवों का जिला मुख्‍यालय से संपर्क टूटा

पहाड़ी जिलों में कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालयों से कट गया है. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी हैं. एसडीआरएफ, पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात की गई हैं. स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. प्रभावित परिवारों के लिए अस्थायी राहत शिविरों की व्यवस्था भी की गई है.

रिप्सना नदी में डूबा युवक

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मु‍ताबिक, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने जानकारी दी कि बुधवार रात को देहरादून के रायपुर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण उफनती रिप्सना नदी में एक व्यक्ति डूब गया. अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाकर शव बरामद किया. मृतक की पहचान रायपुर निवासी अनिल कुमार (42) के रूप में हुई है. पिछले 24 घंटों के दौरान, देहरादून सहित राज्य के कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई.

इन क्षेत्रों में हुई बारिश

देहरादून शहर के हाथीबड़कला में 118 मिमी और करनपुर में 106 मिमी, मसूरी में 130.2 मिमी, उत्तरकाशी जिले के डुंडा में 88 मिमी, नैनीताल जिले के हलद्वानी में 101 मिमी, मुक्तेश्वर में 96.6 मिमी, उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में 78 मिमी, पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी में 88 मिमी, तेजम में 60.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई. अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में 96 मिमी, बागेश्वर जिले के कपकोट में 124 मिमी और चंपावत जिले के टनकपुर में 136 मिमी बारिश हुई.

नदियों का जलस्‍तर बढ़ा

वहीं, गंगा, यमुना और उनकी सहायक नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. भूस्खलन के कारण दो राष्ट्रीय राजमार्ग और आठ राज्य राजमार्ग समेत राज्य भर में 179 छोटी-बड़ी सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हैं और उनकी मरम्मत की जा रही है. उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 29 जून से यातायात के लिए अवरुद्ध है. पिथौरागढ़ जिले में तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग बूंदी और गुंजी के बीच मलबा आने के कारण अवरुद्ध है. इसके अलावा, मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर, देहरादून जिले में गुरुवार को 12वीं कक्षा तक के शैक्षणिक संस्थान बंद रहे.

POST A COMMENT