बुंदेलखंड के झांसी समेत UP के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानें IMD का अपडेट

बुंदेलखंड के झांसी समेत UP के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानें IMD का अपडेट

UP Weather Forecast: लखनऊ स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मॉनसून द्रोणी का पश्चिमी छोर सामान्य स्थिति से थोड़ा उत्तर की ओर और पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति के आसपास प्रदेश में मेरठ, लखनऊ तथा वाराणसी से होकर गुजरने के कारण आज कहीं कहीं छिटपुट बारिश हुई है.

Advertisement
बुंदेलखंड के झांसी समेत UP के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानें IMD का अपडेटउत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है.

उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में 9 जुलाई यानी बुधवार को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर  भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और फतेहपुर में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. 

इसके अलावा प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी और कानपुर नगर में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही सहारनपुर, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं.

लखनऊ स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मॉनसून द्रोणी का पश्चिमी छोर सामान्य स्थिति से थोड़ा उत्तर की ओर और पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति के आसपास प्रदेश में मेरठ, लखनऊ तथा वाराणसी से होकर गुजरने के कारण आज कहीं कहीं छिटपुट बारिश हुई है. उन्होंने बताया कि पाश्चिम बंगाल पर अवस्थित निम्नदाब क्षेत्र के धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिमी दिशा में अग्रसरित होने के परिणामस्वरूप आगामी 2-3 दिनों के दौरान प्रदेश के दक्षिणी भाग में कहीं कहीं भारी वर्षा को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. अगले 48 घंटों में यूपी में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.

आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में मुरादाबाद के बिलारी में सबसे अधिक 12 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा बरेली के बहेड़ी और ललितपुर में 7 सेंटीमीटर, मऊरानीपुर और बिलासपुर में 4 सेंटीमीटर, जबकि मुरादाबाद, रामपुर, मैनपुरी, औरैया और खीरी में 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में 11 जुलाई तक मेघगर्जन, वज्रपात और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं 14 जुलाई तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढे़ं-

Isobutanol: क्या अब डीजल की बजाय इस 'तेल' पर चलेंगे ट्रैक्टर? किसानों पर क्या होगा असर

एक दिन में 37 करोड़ पौधों का संकल्प, योगी सरकार 9 जुलाई को रचेगी हरियाली का नया इतिहास

Fish Disease: बरसात में मछलियों को अल्सर से बचाना है तो जरूर करें ये काम, पढ़ें डिटेल

POST A COMMENT