बारिश के बाद अब सता रही उमस भरी गर्मी...पढ़िए यूपी में 7 जुलाई 2025 को कैसा रहेगा मौसम

बारिश के बाद अब सता रही उमस भरी गर्मी...पढ़िए यूपी में 7 जुलाई 2025 को कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Today: वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार बताते हैं कि 8 से 10 जुलाई के बीच पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. जबकि 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के दोनो हिस्सों में कुछ स्थानों पर ही बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.

Advertisement
बारिश के बाद अब सता रही उमस भरी गर्मी...पढ़िए यूपी में 7 जुलाई 2025 को कैसा रहेगा मौसमउत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर हो रही है बारिश

उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद से अचानक उमस भरी गर्मी ने लोगों की मुश्‍किलें बढ़ा दी हैं. हालांकि बारिश में कुछ कमी आई है. वहीं उमस भरी गर्मी में रोजाना इजाफा होता जा रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 12 जुलाई तक बारिश के आसार जताए गए हैं. इसके बाद मौसम साफ रहेगा. आइए जानते हैं कि आज सोमवार को यूपी का मौसम कैसा रहेगा.

झांसी समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट

लखनऊ स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 7 जुलाई यानी सोमवार को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसी तरह पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं जारी किया गया है.

उन्होंने बताया कि दोनों हिस्सों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को सहारनपुर, शामली, झांसी, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

इन इलाकों में वज्रपात की चेतावनी

इसके साथ ही लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं.

गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. 

12 जुलाई तक बारिश की संभावना

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार बताते हैं कि 8 से 10 जुलाई के बीच पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. जबकि 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के दोनो हिस्सों में कुछ स्थानों पर ही बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. राजधानी लखनऊ में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. 

ये भी पढ़ें- 10 जुलाई के बाद बदलेगा मॉनसून का मिज़ाज, जानिए किन राज्यों में होगी बारिश

ये भी पढे़ं- कानपुर के इस मंदिर से होती है मॉनसून की भविष्‍यवाणी, गांव के लोग ऐसे लगाते हैं अनुमान

ये भी पढे़ं- यूपी के बांदा में दो किसानों की दर्दनाक मौत, खेत में काम करते समय गिरी बिजली

POST A COMMENT