दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को सोमवार सुबह गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली. क्षेत्र में रात से सुबह तक हल्की से मध्यम बारिश हुई है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने शहर को येलो अलर्ट पर रखा है. क्षेत्रीय मौसम विभाग के येलो अलर्ट में बारिश की भविष्यवाणी के बावजूद रविवार का दिन काफी हद तक शुष्क और उमस भरा रहा. लेकिन दिल्ली-एनसीआर के निवासियों सोमवार की सुबह बारिश के साथ जागे.
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़कर 28.8 डिग्री सेल्सियस हो गया. अगले दो दिनों के लिए पूर्वानुमान है कि दिल्ली और एनसीआर में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ गरज के साथ छींटे पड़ेंगे. बुधवार से रविवार तक पूरे सप्ताह हल्की से बहुत हल्की बारिश होगी. IMD ने सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में इस पूरे हफ्ते तापमान स्थिर रह सकता है. अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. माना जा रहा है कि इससे राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को निश्चित रूप से गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.
रविवार को हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों बारिश का रेड अलर्ट था. इन 12 में से तीन में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताई गई थी. इसी रेड अलर्ट के बीच रविवार को मंडी और चंबा जिलों में बादल फटे. लेकिन अधिकारियों की मानें तो किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. 20 जून को मॉनसून की शुरुआत के बाद से, राज्य में 78 मौतें हुई हैं, जिनमें से 50 बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन जैसी बारिश से जुड़ी घटनाओं से जुड़ी थीं. मौसम विभाग ने रविवार को कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिलों में बहुत भारी से लेकर बेहद भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया.
इसके अलावाकिन्नौर और लाहौल एवं स्पीति को छोड़कर सात अन्य जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि कुगड़ी और कोटारंग नालों में पैदल पुल बह गए तथा मंडी में नाले से सटे कोटारंग गांव में करीब 50 बीघा निजी जमीन बह गई. इस बीच, हमीरपुर जिले के बरसर इलाके में शुक्र खड्ड में जलस्तर बढ़ने से 29 वर्षीय प्रवासी महिला बह गई. बिहार की किरण नामक महिला क्रशर यूनिट में काम करती थी. उसकी तलाश के लिए प्रशासन ने राहत अभियान शुरू कर दिया है.
आईएमडी ने झारखंड के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह तक बहुत भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. एक अधिकारी ने बताया कि सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में रविवार सुबह 8.30 बजे तक मूसलाधार बारिश होने की आशंका है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया, 'कम दबाव वाले क्षेत्र और मॉनसून की सक्रियता के कारण अगले 24-72 घंटों के भीतर झारखंड के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. आनंद ने कहा कि झारखंड में 1 जून से 5 जुलाई के बीच 71 फीसदी अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई है.
महाराष्ट्र के पालघर में भारी बारिश जारी है. इस बारिश के पूर्वानुमान के बीच ही अधिकारियों ने बताया है कि जिले में स्कूल और कॉलेज सात जुलाई (सोमवार) को छात्रों के लिए बंद रहेंगे. जिला कलेक्टर इंदु रानी जाखड़ द्वारा जारी एक सलाह के अनुसार, मौसमविभाग (IMD) ने कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जबकि अलग-अलग इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. छात्रों को एहतियातन छुट्टी दी गई है, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को स्थानीय अधिकारियों के निर्देशानुसार काम पर रिपोर्ट करना और आपदा प्रबंधन प्रयासों का समर्थन करना आवश्यक है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today