हर किसान खेती करके अच्छी पैदावार पाना चाहते हैं. लेकिन, यह जरूरी नहीं है कि हर बार खेती से मुनाफा ही मिले. कई बार तो खराब मौसम या अन्य कारणों की वजह से लागत से भी कम की पैदावार होती है. इसका कारण यह हो सकता है कि आप खेती करने के लिए आधुनिक तरीका का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. आधुनिक तरीके से की गई खेती पारंपरिक खेती के मुकाबले अधिक पैदावार देती है. हरियाणा के गुरूग्राम से किसान सतीश कुमार को कम क्षेत्रफल में अच्छी पैदावार मिल रही है. आइए जानते हैं किस तरह से खेती करके सतीश कुमार को खेती से अच्छा मुनाफा मिल रहा है.
गुरूग्राम के शहरी किसान सतीश कुमार ने बताया कि वे खेती करने के लिए किसान को हमेशा एडवांस रहना चाहिए. वे आधुनिक तरीके का इस्तेमाल कर फलों और सब्जियों की खेती करते हैं. इससे उन्हें कम जगह पर अधिक पैदावार देखने को मिली. सतीश ने बताया कि वे टेक्नोलॉजी और आधुनिक खेती पर भरोसा करते हैं वे इंटरनेट या कृषि सरकारी संस्थानों और बागवानी विभाग की सलाह से खेती करते हैं.
आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने के साथ साथ वे प्राकृतिक तरीके को अपनाकर खेती करते हैं. जिसके तहत वे गाय के गोबर से जीवामृत और वर्मी कम्पोस्ट बनाते हैं और इस्तेमाल करते हैं. वहीं रसायनों के छिड़काव को सीमित मात्रा में करने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें स्मार्ट किसान ने लगाया बॉयोगैस प्लांट, अब पूरे गांव का मुफ्त में बन रहा है खाना
सतीश फलों और सब्जियों की बागवानी को अधिक महत्व देते हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास एक फार्म है. जिसमें छोटे-बड़े मिलाकर 10- 12 आम के पेड़ हैं. उनके पेड़ के आम की बिक्री 140 रुपये किलो तक होती है. लोग उनके आम की एडवांस बुकिंग भी कराते हैं और साल में करीब 70 हजार रुपये का आम बेचते हैं. उन्होंने आधुनिक तकनीक का उपयोग कर खुशी जाहिर की है साथ ही यह भी बताया कि आधुनिक खेती कर पारंपरिक खेती के मुकाबले 3- 4 गुना अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है.
देश के किसानों को खेती की पैदावार बढ़ाने के लिए सरकारी संस्थानों की सहायता ले कर खेती के आधुनिक तरीके सीखने चाहिए जिससे वे अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए हरियाणा सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किया है, 1800 180 2021 पर किसान कॉल करके खेती किसानी से जुड़ी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें हरियाणा में फिर किसान आंदोलन होगा शुरू! गन्ने का भाव बढ़ाने की मांग
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today