उत्तर प्रदेश के बहराइच के एक किसान ने कोरोना काल में लाखों की नौकरी छोड़ दी और खेती से जुड़ गए. शुरुआत में उनको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा. घरवालों ने उनको ताने दिए. रिश्तेदार उनको उलाहना देने लगे. लेकिन अमित सिंह अपने सपने को पूरा करने में जुट गए. उन्होंने पहले खेती के बारे में जानकारी हासिल की और उसके बाद इससे मुनाफा कमाने में जुट गए. आज अमित सिंह की लाखों की कमाई हो रही है.
एमबीए की डिग्री हासिल की-
अमित सिंह उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले हैं. उनके घर में पुलिस, सिविल सर्विसेज की तैयारी का माहौल था. घर में हर कोई चाहता था कि बेट बड़ा होकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करे. जब अमित ने 12वीं पास किया तो घरवालों ने कहा कि सिविल सर्विस की तैयारी करो. इसके बाद अमित दिल्ली चले गए, लेकिन एक साल बाद वापस लौट आए. इसके बाद उन्होंने लखनऊ से ग्रेजुएशन किया और एमबीए की डिग्री हासिल की.
खेती के लिए लाखों की नौकरी छोड़ दी-
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एमबीए की डिग्री हासिल करने के बाद अमित सिंह की नौकरी एक मल्टीनेशनल कंपनी में लग गई. अमित ने 7 सालों तक नौकरी की. इस दौरान उन्होंने 3-4 कंपनियों में जॉब की. इस बीच कोरोना काल आ गया और अमित घर लौट आए. घर से ही कंपनी में काम करने लगे. इस दौरान उनकी मुलाकात गांव के महिला किसानों से हुई. इसके बाद अमित का मन बदल गया. एक दिन अमित ने घरवालों को बताया कि वो जॉब छोड़ रहे हैं. सब ने कहा कि नौकरी छोड़ दोंगे तो कैसे चलेगा?
अमित सिंह की शादी 2015 में हो गई थी. इसको लेकर भी घरवाले चिंतित हो गए. घरवालों ने कहा कि परिवार कैसे चलेगा? एमबीए करके खेती कौन करता है? उन्होंने कहा कि खेती भी कोई बिजनेस है. लेकिन अमित ने खेती को बिजनेस में बदलने का फैसला कर लिया था.
20 एकड़ में करते हैं खेती-
अमित सिंह ने किसानों से खेती के बारे में बहुत कुछ सीखा. इसके बाद उन्होंने टेक्निकल नॉलेज के लिए स्टेट एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की मदद ली. शुरू में अमित ने किसानों को फ्री में बीज देना शुरू किया. एक-दो साल तक बिना किसी फायदे के काम किया. अमित सिंह ने साल 2022-23 में 'शिवा एग्रो' नाम की कंपनी बनाई थी. उनके फार्म में 20 एकड़ में गेहूं, केला, पुदीना की फसल तैयार है. जबकि उन्होंने चंदन के पेड़ भी लगाए हैं. ये जमीन अमित से पिता ने खरीदी थी.
शुरुआत में अमित ने 5-10 महिलाओं के साथ मिलकर खेती करना शुरू किया. वो काला नमक धान की खेती पर जोर देते थे. धीरे-धीरे अमित महिला किसानों के साथ मिलकर ऑर्गेनिक तरीके से चावल, गेहूं, हल्दी उपजाने लगे. जब उनका काम चल निकला तो घरवालों का सपोर्ट भी मिलने लगा.
चावल से सालाना 20 लाख की कमाई-
अमित सिंह मशरूम की फार्मिंग भी करते हैं. इसके लिए 15 लाख की मशीन लगाई है. इसकी क्षमता 15 टन है. यह मशीन कचरे से चलती है. वो प्रोडक्ट की पैकेजिंग भी करते हैं और उसे दिल्ली, लखनऊ और उत्तराखंड में बेचते हैं. वो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए भी सेल कर रहे हैं. अभी अमित सिंह के साथ 900 किसान जुड़े हैं.
सिर्फ चावल से सालाना 20-25 लाख रुपए का बिजनेस हो रहा है. अमित का प्लान अगले कुछ सालों में गोट फार्मिंग और फिशिंग पर भी काम करना है. अमित के फार्म हाउस में चंदन के पेड़ भी लगे हैं. 15 साल बाद इनकी कीमत 20 लाख रुपए होगी.
ये भी पढ़ें:
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today