यूपी सरकार ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम से हर गांव को जोड़ने की तैयारी की है. गांव के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पीएम मोदी के मन की बात सुनें, इसके लिए यूपी सरकार के ग्राम्य विकास विभाग ने पंचायत से लेकर खेत खलिहान तक, इस कार्यक्रम का प्रसारण करने के इंतजाम किए हैं. इसके लिए सरकार का फोकस, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और मनरेगा मजदूरों को 'मन की बात' कार्यक्रम से जोड़ने पर है. इस दिशा में योगी सरकार बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रही है.
यूपी के उपमुख्यमंत्री और ग्राम्य विकास मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 100वें एपीसोड को ऐतिहासिक बनाने के लिए इसे गांव गांव तक पहुंचाने की पहल की है. मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रविवार को रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम में यूपी के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े ग्रामीणों को जोड़ा जाए.
ये भी पढ़ें, Climate Change: पशुओं पर भारी जलवायु परिवर्तन, दूध और प्रजनन पर असर
मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी जनता के साथ सतत संवाद बनाए रखने के क्रम में विभिन्न माध्यमों से लोगों के मन की बात को महसूस कर रेडियो के जरिए देशवासियों के साथ साझा करते हैं. उन्होंने कहा कि अब तक प्रसारित हो चुके इस कार्यक्रम के 99 एपीसोड में, लगभग हर बार यूपी में हो रहे सकारात्मक कामों का जिक्र पीएम मोदी ने किया है. इसलिए इस कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को लेकर प्रदेशवासियों में खासा उत्साह, उमंग और उत्सुकता है.
उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर यूपी सरकार ने भी 100वें एपिसोड को यादगार बनाने की तैयारी की है. इसमें गांव को केन्द्र में रखते हुए ग्रामीण विकास के मुख्य सारथी साबति हाे रहे मनरेगा मजदूरों और स्वयं सहायता समूहों की दीदियों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा.
मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रेरक और उत्साहजनक बातें साझा करते हैं. जिससे लोगों के जीवन में एक नयी ऊर्जा एवं नये उत्साह का संचार होता है. कार्यक्रम के 100वें एपीसोड में इस उत्साह को ग्रामीण इलाकों में शिखर तक पहुंचाने की तैयारी की गई है.
ये भी पढ़ें, Kerala: मक्के की खेती पर जोर, KFL प्रदान कर रही उच्च उपज वाले बीज और तकनीकी सहायता
यूपी सरकार ने ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभाग के साथ मिलकर मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपीसाेड को गांव के पंचायत भवन से लेकर खेत खलिहान तक पहुंचाने के इंतजाम किए हैं. विभाग की ओर से बताया गया कि इसके लिए ग्राम प्रधान सभी जरूरी इंतजाम कर रहे हैं. जिससे ग्राम प्रधान के साथ सभी गांव वाले विभिन्न स्थानों पर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुन सकेंगे.
इसके अलावा स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य इस कार्यक्रम से गांव की सभी महिलाओं को जोड़ने के लिए पंचायत की मदद से अपने स्तर पर जरूरी इंतजाम कर रही हैं. वहीं मनरेगा मजदूरों को छोटे छाेटे समूह में कार्यक्रम सुनने की सुविधा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को सौंपी गई है.
यूपी में इन दिनों स्थानीय निकाय चुनाव भी चल रहा है. इसके मद्देनजर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का चुनाव में सियासी लाभ उठाने की भी योजना बनाई है. इसके तहत शहरी क्षेत्रों में मतदान के लिए बनाए गए 55 हजार पोलिंग बूथ पर मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था पार्टी की ओर से की गई है.
यह बात दीगर है कि पीएम मोदी ने अब तक इस कार्यक्रम में राजनीति से जुड़ी कोई ऐसी बात नहीं कही है, जिसके सियासी नफा नुकसान वाले निहितार्थ हों. वह पर्यावरण, सामाजिक कार्य, खेत खलिहान और किसान सहित विकास से जुड़े सकारात्मक कामों का इस कार्यक्रम में जिक्र करते हैं. जिससे देशवासी इस तरह के कामों में खुद को शामिल करने के लिए प्रेरित हो सकें.
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद 03 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के दिन आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम का आगाज किया था. तब से लेकर यह कार्य्रकम अनवरत रूप से जारी है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today