यूपी में मछली पालकों के लिए बड़ी खबर, इस योजना के लिए 15 फरवरी तक खुला पोर्टल, फटाफट करें आवेदन

यूपी में मछली पालकों के लिए बड़ी खबर, इस योजना के लिए 15 फरवरी तक खुला पोर्टल, फटाफट करें आवेदन

Machli Palan: डॉ चौहान ने आगे बताया कि यूपी सरकार द्वारा मत्स्य पालन करने वाले किसानों को पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत 60% तक की सब्सिडी दी जा रही है. इस योजना के तहत मछली पालन करने वाले मत्स्य विभाग से संपर्क करके आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

Advertisement
यूपी में मछली पालकों के लिए बड़ी खबर, इस योजना के लिए 15 फरवरी तक खुला पोर्टल, फटाफट करें आवेदनकिसानों को मछली पालन पर मिल रही सब्सिडी

केंद्र और राज्य सरकार मछली पालकों (Fish Farmers) के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं का लाभ लेकर  किसान लगातार उन्नति कर रहे हैं. इन्हीं में से एक योजना फिश फार्मिंग के लिए भी बनाई गई है, जिसका लाभ लेकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) मछली उत्पादन बढ़ाने और मछुआरों की आय बढ़ाने के लिए शुरू की गई योजना है. इस योजना के तहत मछली पालन क्षेत्र के विकास के लिए ज़रूरी बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाता है. जिसको लेकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है. जिसकी प्रक्रिया अब चल रही है और 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.

ऑनलाइन करना होगा आवेदन

लखनऊ के सहायक निदेशक मत्स्य डॉ महेश चौहान ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के विभिन्न परियोजनाओं के लिए विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जा रहे है. ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु दिनांक 1 फरवरी, 2025 से 15 फरवरी, 2025 तक पोर्टल खोला गया है. जिसकी ऑनलाइन वेबसाईट http://fisheries.up.gov.in है.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं अधिक से अधिक आवेदन करें. अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण कमरा नं एफ-26 विकास भवन लखनऊ से प्राप्त की जा सकती है. 

यूपी सरकार दे रही 60% तक की सब्सिडी

डॉ चौहान ने आगे बताया कि यूपी सरकार द्वारा मत्स्य पालन करने वाले किसानों को पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत 60% तक की सब्सिडी दी जा रही है. इस योजना के तहत मछली पालन करने वाले मत्स्य विभाग से संपर्क करके आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. वह बताते हैं कि इस योजना के तहत सामान्य श्रेणी के मछली पालकों को लागत का 40% तो वहीं महिलाएं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वाले मछली पलकों को 60% तक का अनुदान दिया जाता है. 

किसानों को 2 लाख रुपए तक का लोन

वह बताते हैं कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मछली पलक किसानों को 2 लाख रुपए तक का ऋण भी आसानी से उपलब्ध कराया जा रहा है. वह बताते हैं कि वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री मत्स्य संप्रदाय योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के शुरू होने से मछली पालक किसानों को आर्थिक तौर पर सहायता सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है . जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके. जिससे उन्हें मछली पालन के काम में भी सहयोग मिल सके.

ये भी पढे़ं-

यूपी के कुछ शहरों में आज होगी बारिश, 30KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

भारत में इस साल सामान्य रह सकता है मॉनसून, कमजोर ला नीना से बारिश में मिलेगा फायदा!

किसान को सस्ती खाद मिले, इसके लिए 12 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए...संसद में बोले पीएम मोदी

 

POST A COMMENT