यूपी के कुछ शहरों में आज होगी बारिश, 30KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

यूपी के कुछ शहरों में आज होगी बारिश, 30KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

UP Weather Today: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 30℃ के आसपास पहुंच चुका है, जबकि अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान भी 10℃ के पार पहुंच गया है.

Advertisement
यूपी के कुछ शहरों में आज होगी बारिश, 30KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट यूपी के 8 जिलों में आज फिर होगी झमाझम बारिश (File Photo)

यूपी में दिन और रात का तापमान तेजी से बदल रहा है. IMD से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 5 फरवरी यानी बुधवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. हालांकि इस अवधि में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की ओर से बुधवार को किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. इसके साथ ही 6 और 7 फरवरी को मौसम साफ रहने के साथ ही दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. बता दें कि मंगलवार को यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई है.

यूपी में तापमान 30℃ के आसपास पहुंचा

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 30℃ के आसपास पहुंच चुका है, जबकि अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान भी 10℃ के पार पहुंच गया है. यही वजह है कि प्रदेश में ठंड कम महसूस हो रही है. दिन के समय राजधानी लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच समेत तमाम जिलों में तेज धूप निकल रही है.

10 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम 

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया की अगले 4 दिनों तक यूपी में बारिश का घने कोहरे का कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है. 8 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. वहीं 8 फरवरी को फिर प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी यूपी में देर रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. इस दौरान मौसम साफ रह सकता है. इसी तरह 9 और 10 फरवरी को भी मौसम शुष्क रहने के साथ ही दोनों हिस्सों में छिछला से मध्यम कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं. उसके बाद मौसम में थोड़ा बदलाव हो सकता है. 10 फरवरी तक प्रदेश में बारिश व अन्य किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

अयोध्या रहा सबसे ज्यादा ठंडा

यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा. बीते दो दिनों से अयोध्या में न्यूनतम तापमान इसी के आस पास है. वहीं, वाराणसी में सबसे ज्यादा तीखी धूप का असर दिखा. यहां अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

कब शुरू होगा गर्मी का मौसम?

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में फरवरी के दूसरे हफ्ते से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि, मार्च के पहले हफ्ते तक ठंड का असर धीरे-धीरे कम होगा और दिन के समय गर्मी का एहसास शुरू हो जाएगा. पूरी तरह गर्मी का मौसम अप्रैल महीने से शुरू होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-

भारत में इस साल सामान्य रह सकता है मॉनसून, कमजोर ला नीना से बारिश में मिलेगा फायदा!

किसान को सस्ती खाद मिले, इसके लिए 12 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए...संसद में बोले पीएम मोदी

 

POST A COMMENT