Solar Pump Subsidy: यूपी में किसानों के लिए अनुदान पर सोलर पंप पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

Solar Pump Subsidy: यूपी में किसानों के लिए अनुदान पर सोलर पंप पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

यूपी में योगी सरकार ने सिंचाई में इस्तेमाल हो रही बिजली के बिल से किसानों को निजात दिलाने के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत Solar Pump अनुदान पर देने का फैसला किया है. इस योजना के तहत सरकार हर साल लक्ष्य तय करके किसानों को सोलर पंप देती है. योगी सरकार ने साल 2023 और 2024 में किसानों को 74,250 सोरल पंप देने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

Advertisement
Solar Pump Subsidy: यूपी में किसानों के लिए अनुदान पर सोलर पंप पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदनयूपी में सोलर पंप योजना के लिए कैसे करें अप्लाई. (सांकेतिक फोटो)

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभ‍ियान यानी PM KUSUM योजना के तहत देश भर में किसानों को सिंचाई के लिए सब्सिडी दी जाती है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को सोलर पंप के लिए बंपर सब्सिडी देने का फैसला किया है. कहा जा रहा है कि राज्य सरकार अपनी और केंद्र की सब्सिडी मिलाकर किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप देगी. खास बात यह है कि पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा. सब्सिडी के लिए किसान 16 जनवरी से 20 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. 

आवेदन करने की ये है तारीख

कृष‍ि विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार Solar Pump on Subsidy आवंटन की व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए Online Process अपनाई गई है. इसमें अलग अलग मंडल के किसान निर्धारित तारीख पर ही Online आवेदन कर सकेंगे. इसमें सबसे पहले चित्रकूट धाम, वाराणसी एवं प्रयागराज मंडल के किसान 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की प्रक्रिया उनके जिले के लिए आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति तक चलती रहेगी.

ये भी पढ़ें, UP: योगी सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, PM कुसुम योजना में मिलती रहेगी 60% की सब्सिडी, जानें फायदे

मिलेंगे 9 प्रकार के पंप

इस योजना में यूपी सरकार किसानों को 2 हॉर्सपावर क्षमता से लेकर 10 हॉर्सपावर तक की क्षमता वाले 9 प्रकार के सोलर पंप अलग अलग कीमत पर किसानों को देगी. किसानों को सोलर पंप की बाजार कीमत पर 60 प्रतिशत अनुदान मिलेगा. इसमें 2 एचपी का Surface Pump (तालाब या कुंए की मुंंडेर पर रखकर पानी फेंकने वाला पंप), जिसकी बाजार कीमत 1,71,716 रुपए है, अनुदान पर 63,686 रुपये में किसानों को मिलेगा. इसी प्रकार 2 एचपी एसी और डीसी सबमर्सिबल पंप 64,816 रुपये में मिलेगा. इसकी बाजार कीमत 1,74,073 रुपए है.

किसानों को 2.32 लाख रुपये की बाजार कीमत वाला 3 एचपी एसी एवं डीसी सबमर्सिबल पंप अनुदान पर 88 हजार रुपए में मिलेगा. वहीं, लगभग सवा तीन लाख रुपये बाजार कीमत वाला 5 एचपी एसी पंप सवा लाख रुपये में, 4.44 लाख रुपए बाजार कीमत वाला 7.5 एचपी एसी पंप 1.72 लाख रुपए में और साढ़े पांच लाख रुपये बाजार कीमत वाला 10 एचपी एसी पंप 2.86 लाख रुपए में अनुदान पर मिलेगा.

ये भी पढ़ें, Solar Energy : यूपी में किसानों को सिंचाई की बिजली के बिल से मिलेगा छुटकारा, निजी नलकूपों का किया जाएगा सोलराइजेशन

ऐसे करें आवेदन

सरकार ने प्रदेश के किसानों को निर्धारित समय पर कृष‍ि विभाग के पोर्टल www.agriculture.up.gov.in पर आवेदन करना होगा. इसके लिए पहले से कृष‍ि विभाग में ऑनलाइन पंजीकृत किसान ही आवेदन कर सकेंगे. जिन किसानों ने ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें पहले पंजीकरण करना होगा. यह काम किसी भी जनसेवा केंद्र से करा सकेंगे. इसके बाद Booking Token Generate करना होगा. टोकन जनरेट होने पर किसान के नाम पर पंप की बुकिंग हो जाएगी. इसके एवज में किसान को बुकिंग शुल्क के रूप में 5 हजार रुपये का Online Payment करना होगा. बुकिंग होने के एक सप्ताह के भीतर शेष राश‍ि जमा कराई जाएगी. 

सोलर पंप के लिए वही किसान आवेदन कर सकेंगे, जिनके खेत पर 8 इंच व्यास का बोर होगा. उस खेत के भूअभ‍िलेख बुकिंग के समय ही अपलोड कराने होंगे. जो किसान बैंक से लोन लेकर सोलर पंप लेना चाहते हैं, उन्हें कृष‍ि अवस्थापना निध‍ि AIF से ब्याज में छूट मिलेगी.

POST A COMMENT