
UP News: प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग को न केवल विकास की मुख्य धारा से जोड़ रही है बल्कि अब उन्हें कौशल विकास से जोड़कर रोजगार तक की व्यवस्था की जा रही है. आजादी के अमृत काल में गोंडा का वनटांगिया समुदाय अब अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है. सीएम योगी की मंशा के अनुरूप गोंडा जिला प्रशासन की पहल पर जनपद के नवाबगंज और मनकापुर ब्लॉक के चार वनटांगिया गांवों में युवक और युवतियों के कौशल विकास के लिए वनटांगिया ग्राम प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं. जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर जनपद के पहले दो वनटांगिया ग्रामों में प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित भी कर दिए गए हैं. यह वनटांगिया ग्राम प्रशिक्षण केन्द्र नवाबगंज ब्लॉक के रामगढ़ वनटांगिया गांव और महेशपुर वनटांगिया गांव में स्थापित किए गए हैं. इसके साथ ही, अगले सप्ताह मनकापुर के अशरफाबाद व बुटहनी वनटांगिया ग्रामों में भी इन प्रशिक्षण केन्द्रों की शुरुआत की जाएगी.
प्रदेश के पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ना योगी सरकार की प्राथमिकता में है. मुख्यमंत्री के प्रयासों का प्रतिफल है कि देश की आजादी के कई दशकों बाद भी विकास की मुख्यधारा से कटे गोंडा के वनटांगिया समूह का जीवन अब बदल रहा है.
यह भी पढ़ें- UP Weather Today: यूपी में आज रहेगी बादलों की आवाजाही, क्या गर्मी और उमस से मिलेगी राहत? जानें मौसम का हाल
सीएम योगी की पहल पर रामगढ़ वनटांगिया गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए न केवल सड़क का निर्माण कराया गया बल्कि, आजादी के 76 वर्षों बाद पहली बार इस गांव में बिजली तक पहुंचाने का काम किया गया है. इस समुदाय के लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था करने के लिए अब उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजनान्तर्गत वनटांगिया ग्रामों में प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं.
सीएम योगी के निर्देश पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर बीते दिनों वनटांगिया गांव का सर्वे कराया गया. इस दौरान वनटांगिया ग्रामों के 18 से 35 वर्ष युवक और युवतियों के बीच सर्वे किया गया. जिसमें, युवतियों द्वारा ब्यूटिशियन व नर्सिंग कोर्स को लेकर रुझान दिखाया गया.
इसके आधार पर इनके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का चयन किया गया है. अशरफाबाद व बुटहनी वनटांगिया गांव में सिलाई, बुनाई और नवाबगंज के रामगढ़ व महेशपुर वनटांगिया गांव में ब्यूटीशियन व नर्सिंग का कोर्स संचालित किया जाएगा. दोनों ही विकास खण्डों में दो-दो बैच संचालित किए जाएंगे. हर बैच में 27-27 प्रशिक्षु होंगे.
पूर्वांचल के वनटांगिया समुदाय का इतिहास पुराना है. इन्हें अंग्रेजों ने जंगलों में बसाया था. आजादी के 70 दशक बाद भी इनका वजूद राजस्व अभिलेखों में न होने की वजह से यह समाज और विकास की मुख्यधारा से कटे हुए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मई 2018 में गोंडा के वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम घोषित कर मुख्यधारा से जोड़ा. इससे वन क्षेत्रों में बसे इन वन ग्रामों के निवासियों को सड़क, राशन, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित करने की प्रक्रिया शुरू हो सकी. जलौनी लकड़ी काटकर और बेचकर पेट पालने वाले वनटंगिया के परिवार को आजादी के बाद पहली बार वोट करने का हक मिला.
गोरखपुर में मौजूद है एक ऐसा गांव, जहां का हर व्यक्ति और उस गांव का सब कुछ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समर्पित रहता है. सीएम योगी ने न सिर्फ वनटांगिया गांव की तस्वीर बदली, बल्कि साल 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने इसे राजस्व गांव का दर्जा दिला कर उनकी जीवनशैली भी बदल दी. राजस्व गांव का दर्जा मिलने के बाद सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा की अलख गांव में जगने लगी. वनटांगिया गांव के लोगों के के साथ हर साल दिवाली मनाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां के बच्चों के बीच टॉफी बाबा के नाम से मशहूर हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today