बेटी के नाम एक लाख रुपये पेमेंट करेगी सरकार, छह किस्तों में मिलेगा पैसा, जानें इस स्कीम के बारे में

बेटी के नाम एक लाख रुपये पेमेंट करेगी सरकार, छह किस्तों में मिलेगा पैसा, जानें इस स्कीम के बारे में

लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत सरकार द्वारा बेटी के नाम पर उसके जन्म (पंजीकरण) की तारीख से अगले पांच साल तक हर साल 6,000 रुपये जमा किए जाते हैं. इस योजना के तहत सरकार हर साल 6000 रुपये का राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) खरीदती है और समय-समय पर इसका भुगतान कराती रहती है.

Advertisement
बेटी के नाम एक लाख रुपये पेमेंट करेगी सरकार, छह किस्तों में मिलेगा पैसा, जानें इस स्कीम के बारे मेंLakshmi ladli Yojana

बालिकाओं को आर्थिक स्थिति से मजबूत बनाने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है. इसी कड़ी में भारत सरकार बालिकाओं के लिए  लाडली लक्ष्मी योजना चला रही है. बालिकाओं के प्रति लोगों में सकारात्मक सोच और लड़का-लड़की में एक समानता लाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की. यह योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 अप्रैल, 2007 को शुरू की थी. इसके बाद 6 अन्य राज्यों ने भी इस योजना को लागू किया गया. इस योजना का उद्देश्य लोगों में लड़कियों के प्रति स्नेह, उनके शैक्षणिक स्तर और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार करना है. ऐसे में सरकार बेटी के नाम एक लाख रुपये देती है. यह पैसा छह किस्तों में दिया जाता है. आइए जानते हैं इस योजना से जुड़ी अन्य जानकारी.

क्या है लाडली लक्ष्मी योजना?

लाडली लक्ष्मी योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बेटी के नाम पर उसके जन्म से पांच साल तक हर साल 6,000 रुपये जमा किये जाते हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने लड़कियों के लिए एक अच्छी योजना शुरू की है. इसका नाम लाड़ली लक्ष्मी योजना है. इस योजना का उद्देश्य लड़कियों के जन्म के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाना है. लाड़ली लक्ष्मी योजना में लड़कियों की शैक्षिक और आर्थिक स्थिति में सुधार पर भी जोर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: पीएम मुद्रा योजना के 4.5 लाख रुपयों ने बदली युवक की किस्मत, पहले नौकरी करते थे अब नौकरी देने वाले बने

क्या है लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ?

लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत सरकार द्वारा बेटी के नाम पर उसके जन्म (पंजीकरण) की तारीख से अगले पांच साल तक हर साल 6,000 रुपये जमा किए जाते हैं. इस योजना के तहत सरकार हर साल 6000 रुपये का राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) खरीदती है और समय-समय पर इसका भुगतान कराती रहती है. इसका मतलब है कि बच्ची के नाम पर कुल 30,000 रुपये जमा होंगे. लड़की को कक्षा 6 में प्रवेश के समय 2,000 रुपये और कक्षा 9 में प्रवेश के समय 4,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा. 11वीं कक्षा में प्रवेश के समय उसे 7500 रुपये मिलेंगे. जब लड़की 21 वर्ष की हो जाएगी, तो उसे 1 लाख रुपये से अधिक की राशि का भुगतान किया जाएगा.

किस-किस को मिलेगा इस योजना का लाभ?

जिनके माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं.
यह पैसा तभी जारी किया जाएगा जब लड़की की शादी 18 साल से कम उम्र में न हुई हो.
बीच में पढ़ाई छोड़ने वाली लड़कियों को लाडली योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
दो लड़कियों को यह लाभ मिल सकेगा लेकिन अगर दो बहनें जुड़वां हैं तो तीसरी बेटी को भी यह लाभ मिलेगा.
लाड़ली लक्ष्मी योजना में केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग ही अपना नामांकन करा सकते हैं.

कैसे करें आवेदन?

प्रदेश सरकार द्वारा ला़डली लक्ष्मी योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ladlilaxmi.mp.gov.in जारी की गई है. आवेदक यहां आवेदन कर सकता है. यदि आवेदक, ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहता है तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या अपने शहर के नगर पालिका, नगर निगम या नगर पंचायत में भी संपर्क कर सकता है.

POST A COMMENT