Subsidy for Cow: भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि एवं पशुपालन का विशेष महत्व है. यही वजह है केंद्र सरकार व राज्य सरकारें पशुधन, डेयरी और पशुपालन क्षेत्रों में वर्तमान और उभरते स्टार्टअप को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास कर रही हैं. इसी क्रम में बिहार सरकार ने पूरे सूबे में देसी गाय पालन को बढ़ावा देने के लिए ‘देसी गौपालन प्रोत्साहन योजना 2023-24’ शुरू की है. इस योजना के तहत बिहार के किसान और पशुपालक 40 से 75 प्रतिशत तक सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. मालूम हो कि इस योजना में गौशाला बनाने, मवेशियों की खरीद और चारा प्रबंधन की लागत पर 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं देसी गौपालन प्रोत्साहन योजना 2023-24 क्या है? योजना के तहत कैसे और कब तक आवेदन कर सकते हैं-
बिहार सरकार द्वारा ‘देसी गौपालन प्रोत्साहन योजना’ को प्रदेश में दुग्ध उत्पादन और गायों की देसी नस्ल को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है। इसमें अधिकतम 20 गायों पर ही सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना के तहत बिहार के अत्यंत पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/ जनजाति के 75 प्रतिशत एवं अन्य सभी वर्गों को 40 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगा. वहीं, इस योजना के तहत दो, चार, 15 एवं 20 देसी गाय/हिफर का डेयरी इकाई शुरू करने करने के लिए बिहार के ग्रामीण क्षेत्र के किसान, बेरोजगार युवक-युवतियां आवेदन कर सकते हैं. इस योजना का कार्यान्वयन राज्य के सभी जिलों में संबंधित विभाग के जिला गव्य विकास अधिकारी द्वारा किया जाएगा.
दो देसी गायों/हिफर गायों के लिए डेयरी फार्म शुरू करने पर 2,42,000 रुपये की लागत राशि आएगी. वहीं योजना के तहत अत्यंत पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग किसानों/पशुपालकों को 1,81,500 रुपये सब्सिडी राशि मिलेगी, जबकि अन्य सभी वर्गों के किसानों/पशुपालकों को 1,21,000 रुपये सब्सिडी राशि मिलेगी. इसी प्रकार चार देसी गायों/हिफर गायों के लिए डेयरी फार्म शुरू करने पर 5,20,000 रुपये की लागत राशि आएगी. वहीं योजना के तहत अत्यंत पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग किसानों/पशुपालकों को 3,90,000 रुपये की सब्सिडी राशि मिलेगी, जबकि जबकि अन्य सभी वर्गों के किसानों/पशुपालकों को 2,60,000 रुपये की सब्सिडी राशि मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- Kankrej Cow: गुजरात की शान है ये गाय, हर रोज देती है 10-15 लीटर दूध, जानें कीमत और खासियत
हालांकि, 15 देसी गायों/हिफर गायों पर लागत राशि 20,20,000 रुपये आएगी. वहीं इस पर सभी वर्ग के किसानों या पशुपालकों को 8,08,000 रुपये सब्सिडी राशि मिलेगी. इसी प्रकार 20 देसी गायों/हिफर गायों पर लागत राशि 26,70,000 आएगी. वहीं इस पर सभी वर्ग के किसानों या पशुपालकों को 10,68,000 रुपये की सब्सिडी राशि मिलेगी.
देसी गायों पर 75 प्रतिशत तक सब्सिडी पाने के लिए पशुपालकों को ‘देसी गौपालन प्रोत्साहन योजना’ के तहत किसानों/पशुपालकों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा. इसके अलिए सबसे पहले किसान/पशुपालक dairy.bihar.gov.in पर विजिट करें. यहां पर दिए गए फॉर्म को अच्छे से पढ़ें और फिर भर दें. ध्यान रहे की फॉर्म ठीक से नहीं भरने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- देसी नस्लों के पशुपालन को बढ़ावा देगी ये सरकार, जल्द लॉन्च होगी सब्सिडी योजना
बिहार के पशुपालक/ किसान ‘देसी गौपालन प्रोत्साहन योजना’ के तहत 1 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2023 से शुरू हुई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today