पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारतीय किसानों के लिए एक लाभकारी योजना है. इस योजना को चलाने का मकसद हर जरूरतमंद और गरीब किसान को आर्थिक लाभ पहुंचाना है, ताकि उसे खेती-किसानी में कोई परेशानी न आए. इसके लिए पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह पैसा हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है. अब तक कुल 16 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और अब अगली बारी 17वीं किस्त की है. इसे 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जारी करेंगे. ऐसे में अगर पात्र किसान अपनी पीएम किसान का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसके आसान तरीके के बारे में जान लें. इसके अलावा ये भी जानें कि PM किसान के लिए आधार और मोबाइल नंबर क्यों जरूरी है?
1. आधार कार्ड का उपयोग करना: इस प्रोसेस में अपने आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके अपने किसान स्टेटस की जांच कर सकते हैं.
2. मोबाइल नंबर का उपयोग करना: यदि आपने अपना मोबाइल नंबर पीएम किसान के साथ रजिस्टर किया है, तो आप उसका उपयोग करके अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- बड़ी खबर: बिहार में मिट्टी जांच लैब के लिए जल्द होगी बहाली, नौकरी के लिए ऐसे करें तैयारी
PM किसान का स्टेटस चेक करने के लिए सुनिश्चित करें कि आप सही विवरण (आधार कार्ड नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर) दर्ज करें, ताकि पीएम किसान की जांच प्रक्रिया में गलतियां न हों. साथ ही, लाभ पाने के लिए किसान KYC प्रक्रिया को पूरा करें. ऐसा करके आप पीएम किसान वेबसाइट पर अपना KYC स्टेटस देख सकते हैं. वहीं अगर आपको इसमें कोई गलती दिखाई देती है या आपको अपने पीएम किसान स्टेटस के बारे में अधिक जानकारी की आवश्यकता है, तो पीएम किसान हेल्पलाइन या अपने स्थानीय कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today