Sarkari Yojana: बिहार के कृषि विभाग में नौकरी का मौका, आवेदन और बहाली का ये रहा पूरा प्रोसेस

Sarkari Yojana: बिहार के कृषि विभाग में नौकरी का मौका, आवेदन और बहाली का ये रहा पूरा प्रोसेस

अगर आप भी कृषि विभाग के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सुनहरा मौका है. इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) में आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर जाना होगा.

Advertisement
Sarkari Yojana: बिहार के कृषि विभाग में नौकरी का मौका, आवेदन और बहाली का ये रहा पूरा प्रोसेसबिहार के कृषि विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका

बिहार में कृषि की पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल बिहार में कृषि विभाग में 1051 पदों के लिए बहाली होने जा रही है. इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से एग्रीकल्चर में पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. यहां एक हजार से ज्यादा ऑफिसर पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. अगर आप भी इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की इच्छा रखते हैं तो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

इस वैकेंसी के लिए 15 जनवरी 2024 से रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाली है. अगर आप भी एग्रीकल्चर के छात्र हैं और इस जॉब का अवसर का पाना चाहते हैं तो जानें इसके बारे में सारी जानकारी.

इन पदों पर खाली है वैकेंसी

  • कुल 1051 पदों पर खाली है वैकेंसी  
  • एग्रीकल्चर सब डायरेक्टर- 155 पद
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग)- 19 पद
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लांट प्रोटेक्शन)- 11 पद
  • ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर- 866 पद
  • अप्लाई की लास्ट डेट है 28 जनवरी

इस बेवसाइट पर करें अप्लाई

अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की वेबसाइट पर जा सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर जाना होगा. यहीं से आप इससे जुड़ी हुई अन्य जानकारी भी ले सकते हैं. वहीं अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 जनवरी है.

ये भी पढ़ें:- क्या है सामूहिक नलकूप योजना जिसका लाभ उठा सकते हैं बिहार के किसान, यहां पढ़ें डिटेल्स

जानें कौन कर सकता है अप्लाई

इस क्षेत्र में आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक अलग-अलग है. यानी अगर आप किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर और इससे संबंधित फील्ड्स में डिग्री धारक कैंडिडेट हैं तो आप अप्लाई कर सकते हैं. वहीं इसके लिए उम्र की सीमा लिमिट 21 से 37 साल तक की है. वहीं आरक्षित श्रेणी वाले युवाओं को आयु सीमा में छूट दी गई है.

जानें कितनी है आवेदन राशि

युवाओं को इन पदों पर सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से चुना जाएगा. वहीं अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये शुल्क देना होगा. साथ ही एससी, एसटी, महिला कैंडिडेट्स और पीएच कैटेगरी को शुल्क के रूप में 200 रुपये देने होंगे.

जानें आवेदन करने का प्रोसेस

  • सबसे पहले आप BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर, "Recruitment" टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद "ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर, सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर , डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर के लिंक पर जाएं.
  • उसके बाद आप एप्लिकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुल जाएगा.
  • वहां आप अपना नाम, पता, जन्म तिथि, शैक्षिक योग्यता, आदि जैसी आवश्यक जानकारी भरें.
  • फिर अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें.
  • फिर राशि के भुगतान की जानकारी को भरें.
  • अंत में "Submit" बटन पर क्लिक करें. 
POST A COMMENT