देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने देश के नौजवानों के लिए एक लाख करोड़ की योजना की शुरुआत की है. PM मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PM Vikasit Bhaarat Rojgar Yojana) के शुरू की गई है. इस योजना के तहत करीब 3.5 करोड़ देश के युवाओं को रोजगार का नया अवसर मिलेगा. साथ ही प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी करने वाले लोगों को 15000 रुपये सरकार की तरफ से दिया जाएगा.
PM विकसित भारत रोजगार योजना के तहत सरकार उन कंपनियों और बिजनेस को सब्सिडी के तहत मदद देगी. इससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी देंगी. कंपनियों को सब्सिडी देने के साथ ही सरकार युवाओं को 15000 रुपये की धनराशि पहली बार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले युवाओं को भी देगी. यह योजना देश में नए नौकरियों के अवसर पैदा करेगी. ये स्कीम खास तौर पर युवाओं, छोटे-मझोले उद्यमों (MSMEs), और अलग-अलग सेक्टर्स जैसे मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज और टेक्नोलॉजी में नौकरियां बढ़ाने पर फोकस है.
पहली बार नौकरी शुरू करने वाले और EPFO में रजिस्टर्ड कर्मचारियों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा. इस योजना के तहत 2 किश्तों में खाते में 15000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. हालांकि इस योजना का लाभ उन कर्मचारियों को ही मिलेगा, जिनकी सैलरी 1 लाख रुपये तक है. इससे ज्यादा सैलरी वाले कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा. पहली किश्त 6 महीने नौकरी करने के बाद और दूसरी किश्त 12 महीने नौकरी करने और फाइनेंशियल लिटरेसी प्रोग्राम पूरा करने के बाद मिलेगी.
यह योजना सिर्फ कर्मचारियों को ही नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले कंपनियों को भी लाभ देगी. खासकर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को प्राथमिकता मिलेगी. सरकार कंपनियों को प्रति कर्मचारी 3,000 रुपये प्रति महीना दो साल तक देगी, बशर्ते कर्मचारी कम से कम 6 महीने तक नौकरी में रहे. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए ये इंसेंटिव तीसरे और चौथे साल तक भी दिया जा सकता है.
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि भारत के नागरिकों के पसीने से बनी हुई वो चीजें जिसमें भारत की मिट्टी की महक हो और जो भारत के आत्मनिर्भता को ताकत देता हो, हम उसी को खरीदेंगे और उसी का उपयोग करेंगे. अगर ये हमारा सामूहिक संकल्प होगा, तो हम देखते ही देखते दुनिया बदल देंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today