पपीते की खेती पर बिहार सरकार दे रही है 45000 रुपये की सब्सिडी, जानें कैसे करें आवेदन

पपीते की खेती पर बिहार सरकार दे रही है 45000 रुपये की सब्सिडी, जानें कैसे करें आवेदन

बिहार सरकार किसानों के लिए पपीता विकास योजना के तहत बागवानी कार्यक्रम चला रही है. वहीं, बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, बिहार सरकार राज्य में पपीते की खेती को बढ़ावा देने के लिए 75 फीसदी सब्सिडी दे रही है.

Advertisement
पपीते की खेती पर बिहार सरकार दे रही है 45000 रुपये की सब्सिडी, जानें कैसे करें आवेदनपपीते की खेती

देश में किसानों की बेहतर आय के लिए सरकार हमेशा प्रोत्साहित करती रहती है. इसके लिए सरकार कि ओर से आए दिन कई नई-नई योजनाएं चलाई जाती हैं. इसी प्रकार बिहार सरकार किसानों के लिए पपीता विकास योजना के तहत बागवानी कार्यक्रम चला रही है. इस योजना के तहत किसानों को पपीता के पौधे लगाने के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है. ऐसे में इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल को पढ़ें.

जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, बिहार सरकार राज्य में पपीते की खेती को बढ़ावा देने के लिए 75 फीसदी सब्सिडी दे रही है. इसके तहत किसान पपीते के पौधे लगाने पर प्रति इकाई लागत का 60,000 रुपये का 75 फीसदी यानी 45,000 रुपये ले सकते हैं. ये राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी. वहीं, ध्यान रहे कि राज्य सरकार की यह सब्सिडी किसानों को इसलिए दी जा रही है ताकि राज्य में पपीते की खेती बढ़ सकें और जो आर्थिक रूप से कमजोर किसान हैं उनकी आय में बढ़ोतरी हो सके.

ये भी पढ़ें:- इस राज्य में B.Sc एग्रीकल्चर के छात्रों को मिट्टी जांच केंद्र में मिलेगी नौकरी, सरकार देगी मोटी सैलरी

किसान ऐसे कर सकते हैं आवेदन

1. किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
2. किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
3. यहां जाने के बाद आप पपीता विकास योजना पर क्लिक करें.
4. इसके बाद पपीते की खेती पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
5. यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
6. इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
7. सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.

यहां मिलेगी योजना की पूरी डिटेल

यदि आप भी बिहार के किसान हैं और पपीते की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार आपके लिए सब्सिडी मुहैया करा रही है. इसके लिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

पपीते की इस विधि से करें खेती

पपीते के पौधे को रोपाई से पहले खेत को अच्छी तरह से तैयार और समतल कर लेना चाहिए. पपीता की खेती के लिए ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां बरसात में पानी नहीं ठहरता हो. फिर पपीते के लिए 1.5x1.5 मीटर की दूरी पर 50 x 50 x 50 सेमी के गड्ढे खोदने चाहिए और अधिक बढ़ने वाली किस्मों के लिए 1.8*1.8 मीटर की दूरी रखनी चाहिए. इसके बाद खेत को 15 दिनों के लिए छोड़ दें ताकि गड्ढों को अच्छी धूप मिले और 20 ग्राम फ्यूराडान देना चाहिए ताकि  कीड़े-मकोड़े नष्ट हो जाएं. इसके बाद पौधे का रोपाई करना चाहिए.

POST A COMMENT