Rajasthan News: सरकार किसानों की आय बढ़ाने, उन्नत तकनीक से खेती-किसानी को बढ़ावा देने के लिए समय-समय अलग-अलग प्रकार की योजनाएं और कार्यक्रम चलाती है. इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के किसानों को उन्नत खेती सिखाने के लिए विदेश भेजने का कार्यक्रम शुरू किया है. इस योजना के तहत यहां के किसान विदेश जाकर हाई-टेक खेती के गुर सीखेंगे. अगर आप भी विदेश में उन्नत खेती सीखकर कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो इस योजना के बारे में जानिए.
इसके लिए किसान खुद राज किसान साथी पोर्टल पर 10 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे. प्रदेश के 100 युवा प्रगतिशील किसान नॉलेज एनहेंसमेन्ट प्रोग्राम के तहत इजरायल सहित अन्य देशों में कृषि भ्रमण के लिए जाएंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट में इस योजना की घोषणा की थी. इसके अंतर्गत राज्य के प्रगतिशील युवा किसानों को खेती की नई तकनीक सीखने लिए इजरायल और अन्य देशों में भेजा जाएगा.
पहले चरण में राज्य के 10 कृषि संभागों से खेती और डेयरी में प्रगतिशील 100 किसानों का चयन किया जाएगा. इस योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. किसान चाहें तो खुद भी राज किसान साथी पोर्टल पर 10 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. योजना में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किसानाें का चयन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें - तालाब बनवाने के लिए 1.35 लाख रुपये की सब्सिडी दे रही राजस्थान सरकार, ऐसे करें अप्लाई
योजना में चयनित किसान कम जमीन, कम पानी में पॉली हाऊस और ऑफ सीजन में बेहतर खेती के तरीके और तकनीक सीखेंगे. इसके अलावा कम पानी में अधिक उत्पादन वाली फसलों को उगाने की तकनीक सीखने को मिलेगी. बता दें कि पहले भी राजस्थान के किसान इजरायल में तकनीकी प्रशिक्षण पा चुके हैं.
योजना को लाने के पीछे सरकार का इरादा यह है कि राजस्थान के किसान आधुनिक तकनीक से खेती-किसानी, बागवानी करने वाले देशों में जाएं और वहां की तकनीक सीखकर लौटें. ऐसा होने पर यहां भी उन्नत खेती को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी. योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला किसानों को मौका दिया जाएगा. साथ ही दुग्ध उत्पादक, पशुपालक भी योजना के लिए चुने जाएंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today