राजस्थान के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का फायदा उठाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है. योजना के लिए सहकारिता विभाग ने विशेष सेचुरेशन अभियान की शुरूआत की है, जो 15 जनवरी 2024 तक चलेगा. इस अभियान के दौरान योजना का लाभ वंचित किसानों को जोड़ने का काम किया जाएगा. साथ ही किसान सम्मान निधि के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाएगी. सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने योजना की सहकार भवन में वीसी के माध्यम से जिलेवार भी की है.
गुहा ने कहा कि सेचुरेशन अभियान के दौरान पंजीकृत किसानों के शेष रहे कामों जिनमें भूमि सत्यापन, बैंक खाते को आधार से जोड़कर डीबीटी के लिए अनेबल कराना एवं ई-केवाईसी शामिल हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अभी भी करीब 4.50 लाख किसानों का सत्यापन नहीं हुआ है. इन किसानों ने योजना के तहत खुद का रजिस्ट्रेशन कराया है. प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि सभी संबंधित जिला अधिकारी एक सप्ताह में ई-केवाईसी का अभियान जिले में चलाएं और किसानों को जागरूक करें. इन 4.50 लाख में से तीन लाख 92 हजार 894 पंजीकरण तहसील स्तर पर और 56,868 जिला स्तर पर पेंडिंग हैं. गुहा ने कहा कि अब चुनाव संबंधी काम थत्म हो चुके हैं. इसीलिए इस काम जल्दी निपटाया जाए.
ये भी पढे़ं- Successful Farmer: राजस्थान के किसान की कहानी, जो उगाते हैं दो लाख रुपये किलो बिकने वाला मशरूम, करते हैं भरपूर कमाई
गुहा ने जानकारी दी कि प्रदेश में 66.92 लाख किसानों में से 61.61 लाख किसानों का भूमि सत्यापन एवं बैंक आधार सीडिंग हो चुका है. साथ ही 49.93 लाख किसानों का ई-केवाईसी भी पूरा हो चुका है. जबकि 11.88 लाख किसानों का ई-केवाईसी एवं 5.30 लाख किसानों का बैंक आधार सीडिंग होना बाकी है. किसान मोबाइल एप, ई-मित्र, आईबीपी के द्वारा ई-केवाईसी एवं बैंक आधार सीडिंग खुद ही करवा सकते हैं. ताकि जनवरी में आने वाली सम्मान निधि की किश्त का लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ें- क्या है ‘मेरी पॉलिसी मेरा हाथ’ स्कीम, किसान ऐसे उठा सकते हैं लाभ
गुहा ने कहा कि आने वाले समय में विकसित भारत संकल्प यात्रा राजस्थान में प्रत्येक ग्राम पंचायत पर पहुंचेगी. इस दौरान किसानों के पीएम किसान से जुड़े कार्यो को पूरा करने में सहयोग लिया जाएगा. गुहा ने विभाग में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी बनाए जाएं ताकि किसानों को मदद मिल सके एवं उनके पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित स्टेटस का पता चल सके.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today