Lok Sabha Election: कल होगी 58 सीटों पर वोटिंग, मनोज तिवारी, नवीन जिंदल और महबूबा मुफ्ती तक मैदान में 

Lok Sabha Election: कल होगी 58 सीटों पर वोटिंग, मनोज तिवारी, नवीन जिंदल और महबूबा मुफ्ती तक मैदान में 

लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शनिवार 25 मई को होगा. आखिरी बचे दो दौर के लिए चुनावी जंग तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी पार्टी की कमान संभाल रहे हैं.  25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान होगा. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे खत्‍म होगा. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. 

Advertisement
Lok Sabha Election: कल होगी 58 सीटों पर वोटिंग, मनोज तिवारी, नवीन जिंदल और महबूबा मुफ्ती तक मैदान में 25 मई को 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे

लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शनिवार 25 मई को होगा. आखिरी बचे दो दौर के लिए चुनावी जंग तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी पार्टी की कमान संभाल रहे हैं.  25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान होगा. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे खत्‍म होगा. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. 

किस राज्‍य की कितनी सीट 

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान करने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बिहार की 8, हरियाणा की 10, जम्मू और कश्मीर की एक सीट, झारखंड की 4, दिल्ली की सभी 7 सीटें, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 14 सीटें और पश्चिम बंगाल की 8 सीटें शामिल हैं. जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी में मतदान, जिसे तीसरे चरण में स्थगित कर दिया गया था, लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान भी होगा. इन 58 लोकसभा क्षेत्रों से 889 उम्मीदवार मैदान में हैं. 

यह भी पढ़ें-अबकी बार 400 पार! क्‍या सोचते हैं एस जयशंकर, कैसे पार्टी हासिल करेगी बहुमत 

नई दिल्‍ली से इस बार बांसुरी स्‍वराज   

छठे दौर के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार है जिनका सामना उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भोजपुरी एक्‍टर और वर्तमान सांसद मनोज तिवारी से है. मनोज तिवारी दो बार से सांसद हैं और साल 2019 में उन्‍होंने दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित को हराया था. वहीं नई दिल्ली सीट से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की 40 साल की  बेटी बांसुरी स्वराज को मैदान में उतारा है. बांसुरी का मुकाबला आप के सोमनाथ भारती से है. जबकि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पूर्वी राज्य ओडिशा के संबलपुर से मैदान में हैं. 

यह भी पढ़ें-क्‍या है चुनाव आयोग का फॉर्म 17सी जिस पर मचा है हंगामा, क्‍यों सख्‍त है सुप्रीम कोर्ट 

कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल, करनाल से खट्टर 

कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने के बाद प्रमुख उद्योगपति नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. वे पिछले दो चुनाव साल 2014 और 2019 में बीजेपी से हार गए थे. वह इससे पहले 10 साल तक इस क्षेत्र से चुनाव जीत चुके हैं. इसके अलावा बीजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल से कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह गुड़गांव से अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने की उम्मीद कर रहे हैं. यहां अभिनेता से नेता बने कांग्रेस के राज बब्बर मुख्य चुनौती हैं. 

यह भी पढ़ें-एमपी की सियासत में शिवराज के उत्तराधिकारी की चर्चाओं का बाजार गर्म

अनंतनाग से इस बार महबूबा 

इसके अलावा कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी से संसद पहुंचने का लक्ष्य साधने की कोशिश करेंगी. उनका मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के मियां अल्ताफ़ अहमद से है. इसके अलावा यूपी के आजमगढ़, सुल्तानपुर की सीटों पर भी शनिवार को वोटिंग होनी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ ने साल 2019 में बीजेपी को वोट दिया था. उस समय भोजपुरी एक्‍टर दिनेश लाल यादव निरहुआ चुने गए थे. यहां से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को मैदान में हैं.  वहीं पश्चिम बंगाल के तामलुक से हाई कोर्ट के पूर्व अभिजीत गंगोपाध्याय बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.  उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्टी के देबांगशु भट्टाचार्य से होगा.

POST A COMMENT