केंद्रीय मंत्री प्रहृलाद जोशी की तरफ सोमवार को एक अहम जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कर्नाटक के निर्वाचन क्षेत्रों से मैदान में उतार सकती है. जयशंकर और सीतारमण वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं. हालांकि जोशी ने यह नहीं बताया कि दोनों कौन से निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं. जयशंकर भारत के वह मंत्री हैं जो इस समय न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी अपनी भाषण शैली के लिए मशहूर हैं.
केंद्रीय मंत्री प्रहृलाद जोशी ने कर्नाटक के हुबली में मीडिया से कहा, 'डॉ. एस जयशंकर और निर्मला सीतारमण कर्नाटक या अन्य राज्य निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ सकते हैं. निर्वाचन क्षेत्र के बारे में अभी भी कोई स्पष्टता नहीं है.' विदेश मंत्री एस जयशंकर गुजरात राज्य से राज्यसभा के सदस्य हैं जबकि निर्मला सीतारमण उच्च सदन में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करती हैं. 31 मई 2019 को जयशंकर को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया था. जयशंकर ने 30 मई 2019 को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. जयशंकर ने चुनाव नहीं लड़ा था और इसके बाद उन्हें राज्यसभा भेजा गया.
यह भी पढ़ें- यूपी में राज्यसभा चुनाव, लोकसभा की तरफ भी है बड़ा इशारा, कैसे इंडिया ब्लॉक की मुसीबतें होंगी दोगुनी!
पांच जुलाई 2019 को जयशंकर को गुजरात से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सदस्य के रूप में चुना गया. उन्होंने दिवंगत सुषमा स्वराज का स्थान लिया जो अपने पहले कार्यकाल में नरेंद्र मोदी सरकार में विदेश मंत्री थीं. जयशंकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी खास हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद बतौर विदेश मंत्री उनका कद और उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है. साल 2015 में वह भारत के विदेश सचिव के तौर पर थे. इससे पहले वह अमेरिका और चीन जैसे देशों में भारत के राजदूत भी रह चुके हैं.
इससे पहले, कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बीवाई विजयेंद्र ने पुष्टि की कि बीजेपी और जेडीएस सभी 28 लोकसभा क्षेत्रों में एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और हम सभी 28 लोकसभा सीटें जीतने के लिए पूरा प्रयास करेंगे. कर्नाटक बीजेपी प्रमुख ने पहले कहा, 'हमारे सभी नेताओं ने हमारे गृह मंत्री (अमित शाह) को भरोसा दिया है कि बीजेपी और जेडीएस सभी 28 लोकसभा क्षेत्रों में एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और हम सभी 28 लोकसभा सीटें जीतने के लिए 100 प्रतिशत प्रयास करेंगे.' बीजेपी ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पांच राज्यों के कोर ग्रुप की बैठक की.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today