राजस्‍थान में फसल खराबे के मुद्दे पर कांग्रेस का हंगामा, डिप्‍टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने किया पलटवार

राजस्‍थान में फसल खराबे के मुद्दे पर कांग्रेस का हंगामा, डिप्‍टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने किया पलटवार

राजस्थान में भारी बारिश और बाढ़ से फसल बर्बाद होने के मुद्दे पर कांग्रेस ने हंगामा मचा दिया है. वहीं, उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने विरोध का पलटवार करते हुए कहा कि सरकार राहत राशि और मुआवजा देने के लिए सभी कदम उठा रही है.

Advertisement
राजस्‍थान में फसल खराबे के मुद्दे पर कांग्रेस का हंगामा, डिप्‍टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने किया पलटवारराजस्‍थान में कई जिलों में फसलें बर्बाद (फाइल फोटो)

राजस्‍थान में कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ से फसल बर्बाद होने की खबरें सामने आई हैं. ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस राज्‍य की बीजेपी सरकार पर फसल खराबे के मुद्दे को लेकर हमलावर है. बीते दिन भी कांग्रेस ने फसल खराबे को लेकर विधानसभा के बाहर हंगामा किया था और आज फिर यह मुद्दा उठाया है. अब इस पर राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने पलटवार किया है. प्रेम चंद बैरवा ने विधानसभा के बाहर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग किसी भी चीज़ का विरोध कर सकते हैं. हमारे मुख्यमंत्री राजस्थान की भलाई के लिए हर बात से सहमत हैं, लेकिन सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का विरोध करना उचित नहीं है. कल भी उन्होंने इसी तरह हंगामा किया था. 

विपक्ष को जरूरी जानकारी दी जा चुकी: बैरवा

बैरवा ने कहा कि कांग्रेस की ओर से विधानसभा में उठाए गए फसल नुकसान के मुद्दे पर किरोड़ी लाल मीणा ने सदन को पहले ही राहत राशि प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या, नुकसान की राशि और संबंधित आंकड़ों के बारे में सूचित कर दिया था. इसलिए, कल सदन में इन आंकड़ों के आधार पर नियमित मुआवजा देने की प्रतिबद्धता भी जताई गई. उन लोगों को किसी अन्य मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए, जिस पर हम सब मिलकर काम कर सकें.

डोटासरा के आरोपों का दिया जवाब

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने स्पीकर वासुदेव देवनानी पर जाे आरोप लगाए हैं, उनपर प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि यह एक संवैधानिक पद है और इस पद की गरिमा का सम्मान है. स्पीकर के खिलाफ इस तरह बोलना उचित नहीं है. हम सभी को स्पीकर के सम्मान में बोलना चाहिए. वे अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कर रहे हैं, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सकते. इस तरह बोलकर वे हमारे स्पीकर का सम्मान नहीं कर रहे हैं.

बारिश-बाढ़ पर डिप्‍टी सीएम ने कही ये बात

उन्‍होंने आगे राज्य में बारिश को लेकर कहा कि इस बार राजस्थान में अच्छी बारिश हुई है, लेकिन कई इलाकों में भारी बारिश भी हुई है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हमेशा मंत्रियों को आपदा, फसल क्षति या अत्यधिक बारिश की स्थिति में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का निर्देश दिया है. कल भी मंत्रियों को ऐसा ही करने के निर्देश दिए गए थे. मुख्यमंत्री इस स्थिति को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. सभी मंत्री दो दिनों तक जमीनी स्तर पर जाकर मुख्यमंत्री को नुकसान की रिपोर्ट देंगे. (एएनआई)

POST A COMMENT