सुखबीर सिंह बादलपंजाब में भारी बारिश और विनाशकारी बाढ़ से हालात चिंताजनक बने हुए हैं. राज्य में लाखों हेक्टेयर फसल को बर्बाद हुई है तो, वहीं पशुधन को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इस बीच, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मांग की है कि पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों के सभी किसानों और खेतिहर मजदूरों का कर्ज माफ किया जाए. उन्होंने फसलों के नुकसान और घरों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों को हुए नुकसान के लिए तत्काल मुआवजे की भी मांग की है.
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष ने शनिवार को रावी नदी के किनारे भोआ विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित कथलौर और आसपास के इलाकों का दौरा किया. इस दौरान किसानों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी कम होने पर वो किसानों की खेतों से रेत हटाने और बांधों को मजबूत करने में हर संभव मदद करेंगे. इसका उन्होंने आश्वासन भी दिया.
उन्होंने जोर देकर कहा कि लाखों एकड़ भूमि का जलमग्न होना और खड़ी फसलों का बड़े पैमाने पर नष्ट हो जाना कर्ज माफी का एक अहम मामला है. उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ प्रभावित किसानों और खेत मजदूरों के सभी बैंक और सहकारी समिति के कर्ज तुरंत माफ किए जाने चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा अब तक फसल क्षति के लिए अंतरिम मुआवजा जारी न करने पर आश्चर्य व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि किसानों और पशुपालकों सहित जिन लोगों के घर, शेड, दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें भी तुरंत मुआवजा दिया जाना चाहिए. साथ ही सुखबीर सिंह बादल ने उस जगह का भी दौरा किया जहां इस विनाशकारी बाढ़ से 100-150 दुकानें बह गई हैं.
सुखबीर सिंह बादल से बातचीत करते हुए, माझा किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि बाढ़ के पानी से 500 एकड़ से ज्यादा धान की फसल बर्बाद हो गई है और 20-25 गांव अभी भी बाढ़ के खतरे में हैं. ऐसे में बादल ने किसानों से जनशक्ति और संसाधन दोनों देने का वादा किया. साथ ही कहा कि बाढ़ का पानी कम होने पर शिरोमणि अकाली दल कार्यकर्ता किसानों के खेतों से रेत हटाने में मदद करेंगे. (सोर्स- PTI)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today