पंजाब की तरह उससे सटा हरियाणा भी इस समय भीषण बाढ़ से प्रभावित है. शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खुद स्थिति का जायजा लिया है. वह कुरुक्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे और उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात की. एक्स पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने झरौली खुर्द और तंगोर गांवों में प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. सीएम सैनी ने प्रभावित किसानों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया.
सीएम नायब सिंह सैनी ने लिखा, 'मैंने आज कुरुक्षेत्र जिले में भारी बारिश से पैदा स्थिति का आकलन करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. मैंने शाहाबाद के झरौली खुर्द और तंगोर गावों के परिवारों से मुलाकात की और उनके क्षेत्रों की स्थिति और उनकी फसलों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी जुटाई.' उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार सभी आवश्यक सहायता और मुआवजा प्रदान कर रही है. सीएम ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'जलभराव से जूझ रहे राज्य के इलाकों के निवासियों और किसान भाइयों को, मैं आश्वस्त करता हूं कि राज्य सरकार आपके साथ मजबूती से खड़ी है और यह सुनिश्चित कर रही है कि प्रभावित लोगों को मुआवजे से लेकर बाकी सभी तरह की मदद मुहैया कराई जाए.'
एक और अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में सीएम ने लिखा, 'कुरुक्षेत्र जिले के झांसा, ठोल और शांति नगर गांवों में पहुंचकर मैंने जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. हमारी सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है.' सीएम सैनी ने इसके साथ ही कुरुक्षेत्र की बाबैन अनाज मंडी का भी दौरा किया. इस बारे में उन्होंने कहा, 'आज बाबैन (कुरुक्षेत्र) की नई अनाज मंडी पहुंचकर मैंने क्षेत्र के किसान भाइयों और परिवारों से मुलाकात की और कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से पैदा समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की. सीएम ने यहां पर किसानों को भरोसा दिलाया है कि राज्य सरकार पूरी मजबूती और दृढ़ता से उनके साथ खड़ी है. साथ ही प्रशासन लगातार राहत कार्यों में लगा हुआ है.
हरियाणा के सीएम ने राज्य में बाढ़ के बीच भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार को भी समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब में बाढ़ राहत व्यवस्था की निगरानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कर रहे हैं. कुरुक्षेत्र में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक पत्र लिखा था जिसमें हमने कहा था कि अगर आपको किसी भी तरह की मदद की जरूरत है, तो हम आपकी हर संभव मदद करेंगे. हम उन्हें मदद मुहैया करा रहे हैं. इस पूरी व्यवस्था की निगरानी गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी व्यक्तिगत रूप से कर रहे हैं. मैं सभी दलों से कहना चाहता हूं कि वे इस तुच्छ राजनीति से ऊपर उठकर समाज के कल्याण के लिए काम करें.
इस बीच, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए दावा किया कि हरियाणा में आई बाढ़ में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई है और 15 लाख एकड़ कृषि भूमि नष्ट हो गई है. 'आज हरियाणा में हर जगह बाढ़ का कहर है और सरकार गायब है. हरियाणा में अखबारों और सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 28-29 लोगों की जान जा चुकी है. हरियाणा में पंद्रह लाख एकड़ खेती बर्बाद हो गई है. कई हजार मवेशी पानी में बह गए हैं,' सुरजेवाला ने हिसार में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, हरियाणा-चंडीगढ़ में शनिवार सुबह 8:30 बजे तक 7-11 सेमी बारिश हुई. हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 9 सितंबर तक छिटपुट भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today