अमेरिका की तरफ से टैरिफ बढ़ाए जाने पर PMFAI ने जताई चिंता- भारत सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग

अमेरिका की तरफ से टैरिफ बढ़ाए जाने पर PMFAI ने जताई चिंता- भारत सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग

भारत के कीटनाशक उद्योग की प्रमुख संस्था PMFAI ने अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ पर चिंता जताई है. यह कदम भारतीय कीटनाशक निर्यातकों और वैश्विक खाद्य सुरक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य व पशु चिकित्सा क्षेत्र पर गहरा असर डाल सकता है. PMFAI सरकार से तुरंत हस्तक्षेप की मांग कर रहा है.

Advertisement
अमेरिका की तरफ से टैरिफ बढ़ाए जाने पर PMFAI ने जताई चिंता- भारत सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांगकीटनाशकों पर आयात शुल्क बढ़ाने के फैसले से बढ़ी चिंता

भारतीय कीटनाशक निर्माता और फॉर्म्युलेटर संघ (PMFAI) ने अमेरिका द्वारा हाल ही में कीटनाशकों पर 50% आयात शुल्क (टैरिफ) बढ़ाने के फैसले पर गहरी चिंता जताई है. यह फैसला भारतीय निर्यातकों और वैश्विक सप्लाई चेन पर बुरा असर डाल सकता है, खासकर दवाओं, पशु चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में.

अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने का कारण

अमेरिका ने 2 अप्रैल 2025 को "Reciprocal Tariff" के तहत यह फैसला लिया, जिसका मकसद अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करना है. हालांकि, दवाओं (फार्मास्युटिकल्स) को इस टैरिफ से छूट दी गई है, लेकिन कई ऐसे कीटनाशक जो मानव या पशु चिकित्सा में काम आते हैं, उन्हें यह छूट नहीं दी गई क्योंकि वे एग्रोकेमिकल कोड में दर्ज हैं.

कीटनाशकों को छूट देने की मांग

PMFAI ने सरकार से अपील की है कि ऐसे कीटनाशकों को फार्मास्युटिकल श्रेणी में रखा जाए जिनका उपयोग चिकित्सा और पशु चिकित्सा में होता है. जैसे:

  • Permethrin- इसका उपयोग सिर की जुओं और खुजली के इलाज में होता है.
  • Fipronil- एक ज़रूरी पशु चिकित्सा में इस्तेमाल होने वाला कीटनाशक है.

इनका पुनः वर्गीकरण (Reclassification) करके इन्हें HS कोड 30 के तहत फार्मा श्रेणी में लाना चाहिए.

सभी के स्वास्थ्य पर असर

PMFAI ने यह भी कहा कि WHO द्वारा अनुशंसित कीटनाशकों पर टैरिफ लगाना खतरनाक हो सकता है क्योंकि ये मलेरिया, डेंगू और अन्य बीमारियों से लड़ने में बहुत जरूरी हैं. इन कीटनाशकों में शामिल हैं:

  • Permethrin
  • Deltamethrin
  • Alpha-cypermethrin
  • Lambda-cyhalothrin

भारत इनका बड़ा निर्यातक है और टैरिफ बढ़ने से अमेरिका और दूसरे देशों में इनकी आपूर्ति बाधित हो सकती है.

खेती-बाड़ी के लिए जरूरी कीटनाशक भी प्रभावित

कई ऐसे कीटनाशक जिनका अमेरिका में निर्माण नहीं होता लेकिन भारत से निर्यात होता है, वे भी इस टैरिफ के कारण प्रभावित होंगे. इनमें शामिल हैं:

  • Mancozeb
  • Cypermethrin
  • 2,4-D
  • Chlorpyriphos
  • Diuron
  • Triclopyr
  • Neem Seed Oil

इनका उपयोग फसलों की सुरक्षा के लिए किया जाता है. इन पर टैरिफ बढ़ने से अमेरिका की खाद्य सुरक्षा पर असर पड़ सकता है.

PMFAI की सरकार से मांगें

PMFAI ने भारत सरकार से निम्नलिखित कदम उठाने की अपील की है:

  • अमेरिका से द्विपक्षीय बातचीत कर दवा, WHO-स्वीकृत और खाद्य सुरक्षा के लिए जरूरी कीटनाशकों पर छूट दिलाना.
  • निर्यात पर रिबेट और RoDTEP स्कीम में सुधार करना ताकि भारतीय उत्पादक प्रतिस्पर्धी बने रहें.
  • HS कोड का पुनः वर्गीकरण कर चिकित्सा उपयोग वाले कीटनाशकों को फार्मास्युटिकल श्रेणी में शामिल करना.
  • अन्य देशों के लिए भी राहत स्कीम लागू करना ताकि निर्यात पर असर कम हो और घरेलू निर्माता सुरक्षित रहें.

PMFAI का मानना है कि यह सिर्फ व्यापार का मुद्दा नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा से जुड़ा गंभीर विषय है. इन आवश्यक उत्पादों की आपूर्ति बाधित होने से मलेरिया नियंत्रण, पशु चिकित्सा और खाद्य उत्पादन पर असर पड़ेगा.

डॉ. संदीप सिंह, सलाहकार, PMFAI ने कहा – “भारत की कीटनाशक उद्योग वैश्विक स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा में अहम भूमिका निभाता है. हम सरकार से अपील करते हैं कि भारत के निर्यातकों को बचाने और जरूरी कीटनाशकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाएं.”

POST A COMMENT