झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड में पुलिस पद की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की थी. अब इसकी परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि JSSC द्वारा पुलिस कांस्टेबल पद के फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड अगस्त 2024 में जारी किया जा सकता है. जिन अभ्यर्थियों ने इसमें भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट https://jssc.nic.in/ पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. झारखंड में पुलिस कॉन्सटेबल पद पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना बहुत पहले ही जारी कर दी गई थी.
इन पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग अगस्त में पुलिस कांस्टेबल पद के लिए फिजिकल टेस्ट लेने की तैयारी कर रहा है. इस चयन प्रक्रिया के तहत 4919 पदों के लिए नियुक्ति की जाएगी. जिन भी उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया है उन्हें एडमिट कार्ड जेएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर सार्वजनिक किया जाएगा. JSSC पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए टेस्ट की अंतिम तारीख तक सीधा लिंक उपलब्ध रहेगा. किसी भी अभ्यर्थी को डाक के जरिए एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा. उन्हें इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड करना होगा. परीक्षा केंद्र में उन्हें अपने फोटो पहचान पत्र भी साथ लाना होगा.
ये भी पढ़ेंः इस मशीन में 4-5 दिनों तक खराब नहीं होगी मछली, बिक्री के लिए 100 किलो तक कर सकते हैं स्टोर
संभावना जताई जा रही है कि जेएसएससी पुलिस कॉन्सटेबल फिजिकल परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से लगभग एक माह पहले जारी कर दिया जाएगा. सभी उम्मीदवार अपना लॉगिन डिटेल का इस्तेमाल करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए उम्मीदवार को अपने साथ एडिमट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र लेकर जाना होगा. सभी उम्मीदवारों से यह कहा गया है कि वे नियमित रूप से जेएसएससी की वेबसाइट पर जाकर चेक करते रहें और जैसे ही एडमिट कार्ड जारी किया जाता है, उसे डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ेंः सूअर-नीलगाय के आतंक को खत्म करेगी एक लाल साड़ी, एक्सपर्ट ने दी ये खास टिप्स
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today