उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों में किसानों की शिकायत रहती है कि बुवाई करने के बाद जंगली मवेशी फसलों को बर्बाद कर देते हैं. इससे फसल की उपज प्रभावित होती है. वहीं, कई बार तो जंगली सूअर और नीलगाय इतने अधिक फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं कि किसानों को लागत निकालना भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन अब किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. वे बिना बहुत अधिक खर्च किए साड़ी से ही अपनी फसल को इन जानवरों से बचा सकते हैं. क्योंकि साड़ी के डर से ये खेतों में कदम तक नहीं रखते हैं. खास बात यह है कि तेलंगाना में किसान साड़ी से अपनी फसलों की सुरक्षा भी कर रहे हैं. इन किसानों का कहना है कि लाल साड़ी की वजह से नीलगाय और जंगली सूअर खेतों में नहीं आते हैं.
बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के खम्मम जिले के अंदरूनी इलाकों से भारी संख्या में किसान अपनी मिर्च और अन्य फसलों को साड़ी की मदद से कीटों व जंगली जानवरों से सुरक्षा कर रहे हैं. अगर आप इन इलाकों से गुजरेंगे, तो खेतों में रंगीन साड़ियां बिछी हुई देखकर दंग रह जाएंगे. पहली नज़र में ऐसा लगता है कि कुछ धोबी साड़ियों को धोने के बाद उन्हें सुखा रहे हैं. लेकिन करीब से देखने पर कुछ और ही कहानी सामने आती है. दरअसल, साड़ियों के नीचे मिर्च की नर्सरी होती है.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर बड़ा ऐलान, शंभू बॉर्डर खुलते ही पंजाब से दिल्ली कूच करेंगे किसान, राजधानी में 22 जुलाई को बैठक
प्रो. जयशंकर तेलंगाना राज्य कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व अनुसंधान निदेशक डॉ. जगदीश ने कहा कि साड़ियों के इस्तेमाल ने जंगली सूअर जैसे जंगली जानवरों के हमलों को रोक दिया है. वे साड़ियों को देखकर खेत के अंदर आने से डरते हैं. उन्हें लगता है कि खेत का मालिक मौके पर मौजूद है. उन्होंने कहा कि हालांकि, किसानों को अलग-अलग रंगों की साड़ियों का उपयोग करना चाहिए. अगर सभी साड़ियां एक जैसी रहेंगी, तो जानवर डरते नहीं हैं.
वहीं, बीज किसान बोड्डुपल्ली नरसिम्हा राव ने बिजनेसलाइन को बताया कि तुरंत बोई गई मिर्च के लिए साड़ी एक कवर की तरह काम करती है. उन्होंने कहा कि अचानक बारिश होने से ऊपरी मिट्टी बह सकती है, जिससे किसान को फिर से मिर्च के बीज बोने पड़ेंगे. लेकिन साड़ी की वजह से भारी बारिश के बाद भी बीजों को नुकसान नहीं पहुंचता है. उन्होंने आंध्र प्रदेश-तेलंगाना सीमा पर वत्सवई के पास मिर्च किसानों को दो एकड़ ज़मीन किराए पर दी है. हालांकि वे मिर्च किसान नहीं हैं, लेकिन राव मिर्च किसानों को अपनी नर्सरी उगाने के लिए अपनी ज़मीन किराए पर देते हैं. वे अपनी नर्सरी के एक हिस्से की देखभाल करते हैं और अपनी पसंद की मिर्च की किस्म के बीज लगाते हैं.
ये भी पढ़ें- सरकारी दुकान पर भी 100 रुपये किलो पहुंचा टमाटर, धनिया ने 200 रुपये तक मारी छलांग
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today