उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा के निकट टांडा खेम गांव में एक अजीबोगरीब घटना ने सभी को हैरान कर दिया. गांव के जंगल में हंसराज कंबोज के पानी से भरे खेत में अचानक आग के शोले निकलते दिखाई दिए. यह शोले आग बनकर लगातार फूटते नजर आ रहे थे. इस अनोखी घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण खेत पर पहुंचे और इस दृश्य को अपनी आंखों से देखकर दंग रह गए. ग्रामीणों ने इस घटना को चमत्कार मानते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों का मानना है कि यह दैवीय शक्ति का प्रतीक है, जबकि अन्य इसे प्राकृतिक रहस्य मान रहे हैं. आग के शोले पानी से भरे खेत में कैसे और क्यों उठे, इसकी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. दरअसल, ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटना उन्होंने पहले कभी नहीं देखी, यह घटना न केवल टांड़ा खेम गांव बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग इस रहस्यमयी घटना के पीछे के कारणों को जानने के लिए उत्सुक हैं.
इस विषय पर ग्रामीण बालवीर ने बताया कि हम लोग यहां सूखे में जुताई कर रहे थे, उसके बाद जब खेत में पानी छोड़कर धान की बुवाई के लिए पहुंचे तो उसमें बुलबुले जैसे नीचे से निकलने लगे और ऊपर ब्लास्ट होकर आग निकलने लगी. साथ ही आवाज भी आ रही थी. बालवीर ने बताया कि की जमीन के नीचे एकदम से विस्फोट हुआ और फिर आग लगी और धुआं भी उठ रहा था. चिंगारी निकालकर आग निकल रही थी और पानी के अंदर से ऊपर आकर सतह पर जैसी उसको ऑक्सीजन मिल रही थी. शायद कोई केमिकल था या कुछ और था. वहीं, ये सिलसिला तकरीबन 5-6 घंटे चलता रहा. ये दोपहर 3 बजे से लेकर रात को 10 बजे तक ऐसे ही चला.
इस विषय पर ग्रामीण पवन चंद ने बताया कि यह बिल्कुल सूखा जमीन था, जब इसमें पानी डाला गया और पानी भर गया तो एकदम से आग निकलना शुरू हो गया. खेत में तीन जगह आग निकली नीचे से पानी का बुलबुला आता और एकदम से आग निकलने लगती. इसे देखने कई लोग आए और बोले यहां कोई करिश्मा हो रहा है. कोई कह रहा था यहां बिजली का फाल्ट है, फिर बिजली विभाग वाले आए और पुलिस भी आई. उन्होंने देखा किसी को समझ में नहीं आया कि यहां क्या है और उस समय लाइट भी नहीं थी.
लेकिन पानी से बुलबुले उठ रहे थे और बुलबुले जब ऊपर आते तो आग लग जाती, जैसे कोई करिश्मा हो रहा हो. यह सब रात तक ऐसे ही चलता रहा. अब दिन में भी लोग इसे देखने जा रहे हैं कि यह सब क्या हो रहा है. अब वहां मजदूर भी धान नहीं लगा रहे कि वहां शायद कोई बिजली है. ग्रामीण पवन चंद ने बताया कि जब मैं खेत में अंदर घुसा तो कुछ भी नहीं था. नीचे से सफेद रंग का बस बुलबुला आता जैसे पानी के लेवल पर आ जाता और एकदम आग निकलती और सफेद रंग का धुआं निकलता तो यह करिश्मा काफी देर तक दिन में भी चलता रहा. (आमिर खान की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today