मॉनसून में आलू, प्‍याज टमाटर की थोक कीमतों में भारी गिरावट, पिछले साल के मुकाबले इतने कम हैं दाम

मॉनसून में आलू, प्‍याज टमाटर की थोक कीमतों में भारी गिरावट, पिछले साल के मुकाबले इतने कम हैं दाम

Vegetable Price: इस बार मॉनसून में भी सब्जियों की थोक कीमतें उम्मीद से कम बनी हुई हैं. आलू, प्याज और टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई है, जिससे किसानों को राहत के बजाय नुकसान झेलना पड़ रहा है.

Advertisement
मॉनसून में आलू, प्‍याज टमाटर की थोक कीमतों में भारी गिरावट, पिछले साल के मुकाबले इतने कम हैं दामआलू, प्याज और टमाटर के भाव में भारी गिरावट

मॉनसून सीजन में देश की प्रमुख मंडियों में आलू, प्याज और टमाटर की थोक कीमतों में बीते एक साल में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 14 जुलाई 2025 को प्याज की कीमत 1380.82 रुपये प्रति क्विंटल रही, जो एक साल पहले 2627.45 रुपये प्रति क्विंटल थी. यानी कीमत में करीब 47.44% की गिरावट हुई है. इसी तरह आलू की कीमत 1410.81 रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 2278.71 रुपये थी, यानी 38.08 प्रतिशत की गिरावट. वहीं, टमाटर की कीमतों में भी 42.93 फीसदी की तेज गिरावट देखी गई और यह अब 2325.29 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है, जबकि पिछले साल यह 4074.49 रुपये प्रति क्विंटल थी.

मॉनसून में थोक दामों में नहीं हुई ज्‍यादा बढ़ोतरी

वैसे तो आमतौर पर मॉनसून सीजन में ज्‍यादातर हरी सब्जियां और आलू, प्‍याज और टमाटर सभी के भाव में तेजी आती है, लेकिन इस बार किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. हालांकि, खुदरा बाजारों में सब्जियों के दाम ऊंचे ही हैं. प्‍याज की कीमतों की बात करें तो पिछले साल रबी सीजन में बंपर बुवाई के बाद इस साल भारी मात्रा में आवक के चलते किसानों को सही दाम नहीं मिल पा रहा है. वहीं, बीते कई महीनों तक जहां थोक मंडियों में टमाटर के भाव 10 रुपये प्र‍ति किलोग्राम के नीचे थे, उनमें अब थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. लेकिन ये पिछले साल के मुकाबले कम हैं. 

त्‍योहार के दिनों में दाम बढ़ने की उम्‍मीद

वहीं, अब त्‍योहारी सीजन आने को हैं और किसानों को इन सब्जियों के दाम में थोड़ी बढ़ोतरी की उम्‍मीद है और बेहतर दाम मिलने की गुंजाइश बनी हुई है. हालांक‍ि, दाम बढ़ेंगे ही सही इसकी गारंटी नहीं है, क्‍योंकि आवक बढ़‍िया रही तो ये सामान्‍य बने रह सकते हैं. जानिए आलू, प्‍याज और टमाटर के 15 जुलाई को वि‍भिन्‍न मंडियों में भाव…

प्‍याज का मंडी भाव

मंडी वैरायटी/ग्रेड न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
शिमोगा (कर्नाटक) NA 2000 2500 2200
सनावद (मध्य प्रदेश) NA 1100 1500 1300
ब्यावरा (मध्य प्रदेश) ऑर्गैनिक 150 1310 1310
सारंगपुर (मध्य प्रदेश) लोकल 255 400 400
छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र) अन्‍य 350 1550 950
अलुवा (केरल) बड़ी 2200 3000 2600
थोडुपुझा (केरल) बड़ी 2400 2600 2600
चेलक्करा (केरल) अन्‍य 3000 3500 3200
भुसावल (महाराष्ट्र) अन्‍य 800 1200 1000
कोल्हापुर (महाराष्ट्र) अन्‍य 500 2000 1200

आलू का मंडी भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
सोलन (हिमाचल प्रदेश) अन्‍य 700 1500 1500
शिमोगा (कर्नाटक) लोकल 2500 3000 2700
राहुरी (महाराष्ट्र) अन्‍य 1200 2400 1800
कायमकुलम (केरल) अन्‍य 2600 2800 2700
अलुवा (केरल) NA 3000 4000 3500
थोडुपुझा (केरल) अन्‍य 3000 3200 3200
मांजेश्वरम (केरल) अन्‍य 4000 4600 4300
पट्टाम्बी (केरल) अन्‍य 2600 3000 2800
पुणे (महाराष्ट्र) लोकल 1300 1600 1450
थालयोलपरम्बु (केरल) अन्‍य 2800 3100 2900

टमाटर का मंडी भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
संतोषगढ़ (हिमाचल प्रदेश) NA 3000 3600 3300
सागर (मध्य प्रदेश) देसी 2000 2800 2400
अलुवा (केरल) NA 3000 4000 3500
थालसेरी (केरल) अन्‍य 2300 2600 2500
कांजनगाडु (केरल) Tomato 2400 3000 2600
कोट्टारक्करा (केरल) Other 3000 4500 4000
सश्थमकोट्टा (केरल) Other 3000 3500 3200
पट्टाम्बी (केरल) Other 2200 2500 2300
चेलक्कारा (केरल) Other 3500 3800 3800
नागपुर (महाराष्ट्र) Local 2500 3000 2875

ये भी पढ़ें -

POST A COMMENT