UP News: रबी सीजन में किसानों को मुफ्त मिलेगी दलहन और तिलहन बीज की मिनी कि‍ट: कृषि मंत्री

UP News: रबी सीजन में किसानों को मुफ्त मिलेगी दलहन और तिलहन बीज की मिनी कि‍ट: कृषि मंत्री

यूपी में रबी सीजन में तोरिया, राई/सरसों और अलसी के दो-दो किलो के कुल 556578 बीज मिनी किट और दलहनी फसलों में चना, मटर और मसूर के कुल 243065 बीज मिनीकिट किसानों के बीच फ्री में वितरण किया जायेगा.

Advertisement
UP News: रबी सीजन में किसानों को मुफ्त मिलेगी दलहन और तिलहन बीज की मिनी कि‍ट: कृषि मंत्रीकृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज लोकभवन में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि यूपी में सिंचाई की व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पीएम कुसुम योजना के अन्तर्गत कुल 22514 सोलर पंप की स्थापना कराया गया है. वहीं इस साल 30000 सोलर पंप स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 46.20 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कुल 114.23 करोड़ रूपये की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में उपलब्ध कराई गई है. साथ ही खरीफ-2023 में श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत 43.975 मिनी किट वितरित कराए गए हैं जिसमें कुल बीज की मात्रा 1178 क्विंटल रहा. जिसके लिए 56 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृति की गई है. इसी क्रम में खरीफ दलहन के कुल मिनी किट 368475 तथा 6000 तिलहन के मिनी किट जिसमें मुख्य रूप से मूंगफली बीज का भी वितरण किया गया.

'रबी सीजन में होगा फ्री मिनी किट बीज का वितरण' 

वहीं रबी सीजन में दलहनी एवं तिलहनी फसलों को विशेष रूप से महत्व देते हुए रकबा बढ़ाने के लिए इस साल तोरिया, राई/सरसों एवं अलसी के दो-दो किलो के कुल 556578 मिनी किट का वितरण कराया जायेगा जिसमें कुल 11132 क्विंटल बीज वितरित करने का लक्ष्य है.

इसे भी पढ़ें- Explainer: चमगादड़ से लेकर सूअर तक...ऐसे फैलता है निपाह वायरस, पांच पॉइंट्स पढ़ें अपडेट्स

इसी प्रकार दलहनी फसलों में चना के 16 किलो के मिनी किट कुल 43750 का वितरण कराया जाएगा जिसमें कुल 7000 क्विंटल बीज वितरित किया जायेगा. मटर के 20 किलो पैंकिग के 15265 मिनी किट जिसमें कुल 3053 क्विंटल बीज तथा मसूर के 8 किलो पैंकिग में 184050 मिनी किट जिसमें कुल 14724 क्विंटल बीज का वितरण किया जायेगा. इस प्रकार दलहनी फसलों के कुल 243065 मिनीकिट फ्री में किसानों के बीच वितरण किया जायेगा.

रबी का रकबा 123 लाख हेक्टेयर रखने का लक्ष्य

रबी 2022-2023 में यूपी में रबी फसलों का रकबा 123 लाख हेक्टेयर रखने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें गेहूं  का बीज 496000 क्विंटल बीज अनुदान पर उपलब्ध कराने की योजना है तथा निजी क्षेत्र से कुल 47 लाख क्विंटल  बीज  की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है.

41 लाख किसानों ने कराया फसल बीमा 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ 2022 मौसम में 21.67 लाख किसानों द्वारा 15.43 लाख  हेक्टेयर  क्षेत्रफल में बोई गयी अधिसूचित फसलें यानी जिन फसलों का PMFBY के तहत बीमा कराया जा सकता है, फसलों का बीमा कराया गया, जिसमें से 8.33 लाख किसानों को नुकसान होने की स्थिति में क्लेम करने पर 644.54 करोड़ रुपये का भुगतना बीमा कम्पनियों द्वारा किया गया है. इसी प्रकार रबी 2022-23 सीजन में  20.01 लाख किसानों द्वारा 13.52 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल मे बोई गयी अधिसूचित फसलों का बीमा कराया गया, जिसमें से 2.67 लाख किसानों को 168.05 करोड़ रुपये किसानों को नुकसान होने की स्थिति में क्लेम करने पर बीमा कम्पनियों द्वारा भुगतान किया गया है. 

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का आरोप: CM हेमंत बिस्वा की पत्नी ने ली 10 करोड़ की सरकारी सब्सिडी! जानें क्या है पूरा मामला

इस प्रकार वर्ष 2022-23 के खरीफ व रबी मौसम में कुल 41.68 लाख किसानों द्वारा 28.95 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में बोई गयी अधिसूचित फसलों का बीमा कराया गया, जिसमें से 10.34 लाख किसानों को 763.73 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान बीमा कम्पनियों द्वारा किया गया है.

POST A COMMENT