असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा की पत्नी पर बड़ा आरोप लगा है. यह आरोप कांग्रेस ने लगाया है. असम के कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने एक ट्वीट में लिखा है कि हेमंत बिस्वा सरमा की पत्नी की कंपनी ने 10 करोड़ रुपये की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी ली. यह सब्सिडी सरकारी योजनाओं के लिए होती है जिसका गलत फायदा मुख्यमंत्री की पत्नी ने उठाया है. इस आरोप के बाद कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को घेरा है. कांग्रेस का यह आरोप किसान संपदा योजना स्कीम को लेकर है जिसमें किसानों की इनकम दोगुना करने का प्रावधान है. लेकिन उसी स्कीम में गड़बड़ी किए जाने का आरोप सीएम हेमंत बिस्वा सरमा की पत्नी पर लगा है. हालांकि मुख्यमंत्री सरमा ने इस आरोप को नकारा है और कहा है कि न तो उनकी पत्नी रिनिकी और न ही उनकी कंपनी ने कोई लोन लिया है.
असम कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने एक दस्तावेज़ शेयर किया और कहा, "पीएम मोदी ने भारत के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसान संपदा योजना शुरू की. लेकिन असम में मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने अपनी पत्नी की कंपनी को क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी के रूप में 10 करोड़ दिलाने में अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया." क्या केंद्र सरकार की योजनाएं भारतीय जनता पार्टी (BJP) को समृद्ध करने के लिए हैं?" गोगोई ने कहा.
PM Modi launched the Kisan Sampada scheme to double the income of farmers of India. But in Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma used his influence to help his wife’s firm get Rs 10 crore as part of credit linked subsidy. Are Central government schemes meant to enrich BJP ? pic.twitter.com/ITqzrBCe4c
— Gaurav Gogoi (@GauravGogoiAsm) September 13, 2023
कांग्रेस के आरोप पर हेमंत बिस्वा ने कहा, "मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि न तो मेरी पत्नी और न ही जिस कंपनी से वह जुड़ी हैं, उसे भारत सरकार से कभी कोई सब्सिडी मिली है."
For the convenience of the Hon’ble Chief Minister I am attaching the link to the website of the Ministry of Food Processing. It shows the list of companies and promoters who have received the Rs 10 crore government subsidy. Please see serial 10.https://t.co/rR2m9PH8DX https://t.co/O9krRaDSRW
— Gaurav Gogoi (@GauravGogoiAsm) September 13, 2023
असम के कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने अपनी बात रखने के लिए फूड प्रोसेसिंग मिनिस्ट्री का एक लिंक भी जारी किया है. उन्होंने कहा है कि इस लिंक पर क्लिक करके कोई भी क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी की जानकारी ले सकता है. उन्होंने कहा कि लिंक से पता चल जाएगा किन-किन कंपनियों ने 10 करोड़ रुपये की सरकारी सब्सिडी ली.
ये भी पढ़ें: Video: जब मुजीबुर रहमान ने CM हेमंत बिस्वा सरमा से मांगा PM Awas का मकान, पढ़ें आगे क्या हुआ
गौरव गोगोई के आरोप के मुताबिक, कागजात में रिनिकी भुइयां शर्मा की कंपनी प्राइड ईस्ट इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड एपीसी स्कीम के तहत एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर प्रोजेक्ट में दर्ज है. इसी कंपनी के नाम पर क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी ली गई है. कांग्रेस ने आरोप में कहा है कि इस मामले में सीएम हेमंत बिस्वा सरमा की पत्नी की कंपनी को 10 करोड़ रुपये की सरकारी सब्सिडी जारी की गई. हालांकि मुख्यमंत्री ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है. सरमा ने कहा है कि उनकी पत्नी और उनकी कंपनी ने किसी तरह का लोन नहीं लिया है.
ये भी पढ़ें: Commercial Plantation : छत्तीसगढ़ में 'मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना' कराएगी पेड़ लगाने वाले किसानों की कमाई
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today