कांग्रेस का आरोप: CM हेमंत बिस्वा की पत्नी ने ली 10 करोड़ की सरकारी सब्सिडी! जानें क्या है पूरा मामला

कांग्रेस का आरोप: CM हेमंत बिस्वा की पत्नी ने ली 10 करोड़ की सरकारी सब्सिडी! जानें क्या है पूरा मामला

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कांग्रेस के लगाए गए आरोप का खंडन किया कि उनकी पत्नी की कंपनी को सरकार से 10 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिली. सीएम सरमा ने कहा कि न तो उनकी पत्नी रिनिकी और न ही उनकी कंपनी को सरकार से कभी कोई सब्सिडी मिली.

Advertisement
कांग्रेस का आरोप: CM हेमंत बिस्वा की पत्नी ने ली 10 करोड़ की सरकारी सब्सिडी! जानें क्या है पूरा मामलाअसम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा पर कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है (सोर्स-इंस्टाग्राम)

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा की पत्नी पर बड़ा आरोप लगा है. यह आरोप कांग्रेस ने लगाया है. असम के कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने एक ट्वीट में लिखा है कि हेमंत बिस्वा सरमा की पत्नी की कंपनी ने 10 करोड़ रुपये की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी ली. यह सब्सिडी सरकारी योजनाओं के लिए होती है जिसका गलत फायदा मुख्यमंत्री की पत्नी ने उठाया है. इस आरोप के बाद कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को घेरा है. कांग्रेस का यह आरोप किसान संपदा योजना स्कीम को लेकर है जिसमें किसानों की इनकम दोगुना करने का प्रावधान है. लेकिन उसी स्कीम में गड़बड़ी किए जाने का आरोप सीएम हेमंत बिस्वा सरमा की पत्नी पर लगा है. हालांकि मुख्यमंत्री सरमा ने इस आरोप को नकारा है और कहा है कि न तो उनकी पत्नी रिनिकी और न ही उनकी कंपनी ने कोई लोन लिया है.

असम कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने एक दस्तावेज़ शेयर किया और कहा, "पीएम मोदी ने भारत के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसान संपदा योजना शुरू की. लेकिन असम में मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने अपनी पत्नी की कंपनी को क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी के रूप में 10 करोड़ दिलाने में अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया." क्या केंद्र सरकार की योजनाएं भारतीय जनता पार्टी (BJP) को समृद्ध करने के लिए हैं?" गोगोई ने कहा.

क्या है कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस के आरोप पर हेमंत बिस्वा ने कहा, "मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि न तो मेरी पत्नी और न ही जिस कंपनी से वह जुड़ी हैं, उसे भारत सरकार से कभी कोई सब्सिडी मिली है."

असम के कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने अपनी बात रखने के लिए फूड प्रोसेसिंग मिनिस्ट्री का एक लिंक भी जारी किया है. उन्होंने कहा है कि इस लिंक पर क्लिक करके कोई भी क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी की जानकारी ले सकता है. उन्होंने कहा कि लिंक से पता चल जाएगा किन-किन कंपनियों ने 10 करोड़ रुपये की सरकारी सब्सिडी ली.

ये भी पढ़ें: Video: जब मुजीबुर रहमान ने CM हेमंत बिस्वा सरमा से मांगा PM Awas का मकान, पढ़ें आगे क्या हुआ

आरोप पर सरमा का जवाब

गौरव गोगोई के आरोप के मुताबिक, कागजात में रिनिकी भुइयां शर्मा की कंपनी प्राइड ईस्ट इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड एपीसी स्कीम के तहत एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर प्रोजेक्ट में दर्ज है. इसी कंपनी के नाम पर क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी ली गई है. कांग्रेस ने आरोप में कहा है कि इस मामले में सीएम हेमंत बिस्वा सरमा की पत्नी की कंपनी को 10 करोड़ रुपये की सरकारी सब्सिडी जारी की गई. हालांकि मुख्यमंत्री ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है. सरमा ने कहा है कि उनकी पत्नी और उनकी कंपनी ने किसी तरह का लोन नहीं लिया है.

ये भी पढ़ें: Commercial Plantation : छत्तीसगढ़ में 'मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना' कराएगी पेड़ लगाने वाले किसानों की कमाई

POST A COMMENT