Ladli Behna Yojana: सीएम मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 26वीं किस्‍त जारी की, 1543 करोड़ रुपये किए ट्रांसफर

Ladli Behna Yojana: सीएम मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 26वीं किस्‍त जारी की, 1543 करोड़ रुपये किए ट्रांसफर

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त के तहत 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में 1250 रुपये की दर से कुल 1543.16 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. उज्जैन के नलवा गांव से यह राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजी गई.

Advertisement
सीएम मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 26वीं किस्‍त जारी की, 1543 करोड़ रुपये किए ट्रांसफरसीएम मोहन यादव ने जारी की येाजना की 26वीं किस्‍त

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज राज्‍य की लोकप्रि‍य मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना की 26वीं किस्‍त जारी की. सीएम ने उज्‍जैन के नलवा गांव से स‍िंगल क्लिक के माध्‍यम से 1.27 करोड़ से ज्‍यादा म‍हिलाओं के खाते में में सिंगल क्लिक के माध्‍यम से 1543.16 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की. 26वीं किस्‍त की राशि के 1250 रुपये 1.27 करोड़ प्‍लस म‍हिलाओं के खाते में भेजे. इस दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के तहत सिलेंड‍र रिफ‍िलिंग योजना की सब्‍सि‍डी राशि और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि‍ भी सिंगल क्विलक के माध्‍यम से ट्रांसफर की.

रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को 'उपहार'

सीएम ने कहा कि अगले महीने रक्षाबंधन और सावन मास खत्‍म होने से पहले लाडली बहनों के खाते में 250 रुपये की अतिरिक्‍त राशि भेज दी जाएगी. उन्‍होंने इस दौरान भाई दोज (भैया दूज) पर भी कुछ बड़ा करने का संकेत दिया. सीएम ने इस दौरान दिवाली के बाद राशि बढ़ाने के वादे को भी फिर दोहराया.

बता दें साल 2023 में शुरू हुई योजना के तहत महि‍लाओं को हर महीने 1250 रुपये की राशि भेजी जाती है. योजना की शुरुआत में यह राशि 1000 रुपये प्रति महीना थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया. वहीं, सीए मोहन यादव ने रक्षाबंधन के मौके पर लाडली बहनों को अतिरिक्‍त 250 रुपये विशेष सहायता राशि के तौर पर देने का ऐलान किया है. यानी 27वीं किस्‍त के रूप में लाभार्थ‍ी महि‍लाओं को कुल 1500 रुपये मिलेंगे.

दिवाली के बाद से हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये

पिछले महीने सीएम मोहन यादव ने योजना की राशि 2028 तक बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह करने का ऐलान किया. वहीं, इस साल दीपावली के बाद से योजना के तहत 1 करोड़ से अध‍िक लाडली बहनों को 1500 रुपये प्र‍ति‍माह रुपये दिए जाएंगे. इस राशि को 2026 और 2027 में फिर बढ़ाया जाएगा और 2028 तक इसे 3000 रुपये महीना कर दिया जाएगा.

विक्रम विश्‍वविद्यालय का बदलेगा नाम 

वहीं, इससे पहले एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय का नामकरण सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के नाम से किया जाएगा. उज्जैन शहर का अत्यंत गौरवशाली इतिहास रहा है. उज्जैन की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नए मार्गों का निर्माण किया जाएगा.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को देवास रोड स्थित क्षिप्रा विहार वाणिज्यिक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में यूडीए, उच्च शिक्षा विभाग और महर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय के अंतर्गत 360 करोड रुपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करने के बाद सम्बोधित कर रहे थे.

POST A COMMENT