यूपी के बांदा में दो किसानों की दर्दनाक मौत, खेत में काम करते समय गिरी बिजली

यूपी के बांदा में दो किसानों की दर्दनाक मौत, खेत में काम करते समय गिरी बिजली

यूपी के बांदा में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे दो किसानों की मौत हो गई.सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही राजस्व विभाग संग मिलकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
यूपी के बांदा में दो किसानों की दर्दनाक मौत, खेत में काम करते समय गिरी बिजलीदो किसानों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा में बारिश चारो तरफ कहर बरपा रही है. एक तरफ नदियां उफान पर है तो वहीं दूसरी तरफ आकाशीय बिजली से लोगों की जान जा रही है. इसी क्रम में बबेरू कोतवाली क्षेत्र में खेतों में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही राजस्व विभाग संग मिलकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

बिजली गिरने से दो किसानों की मौत

दरअसल, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के भदेहदु गांव के रहने वाले 24 वर्षीय लवलेश जो खेतो में धान की बेड की रखवाली कर रहे थे, उसी दौरान तेज बारिश शुरू हुई और लवलेश एक पेड़ के नीचे जा बैठे. बस कुछ देर बाद आकाशीय बिजली गिरी और लवलेश इसके चपेट में आ गए, जिसके बाद जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, कुचेन्दू गांव की रहने वाली 32 वर्षीय माया जो अपनी खेतों में खेती-किसानी का काम कर रही थीं, वो भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं, जिसके बाद उनकी भी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतकों के परिजनों दी जाएगी सहायता राशि

ADM वित्त राजस्व राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बबेरू तहसील क्षेत्र में एक महिला और एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से दुःखद मौत हो गई है, जिसके बाद दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा से सहायता राशि प्रदान की जाएगी, जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है.

कई राज्यों में बिजली गिरने से किसानों की मौत

बता दें कि यूपी सहित बिहार और झारखंड में भी बीते एक हफ्ते में खेतों में काम करने वाले कई किसानों और मजदूरों की मौत बिजली गिरने से हुई है. दरअसल, इस समय इन राज्यों में धान की रोपाई की जा रही है. इसी दौरान तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से किसानों की मौत की खबरें सामने आ रही है. ऐसे में कई जिलों में कृषि विभाग ने चेतावनी भी जारी की है कि लोग अधिक बारिश और बिजली गिरने की स्थिति में खेतों में काम करने से बचें और पेड़ों के नीचे ना रहें.

POST A COMMENT