Rajasthan: राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार, ये 25 विधायक बने मंत्री

Rajasthan: राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार, ये 25 विधायक बने मंत्री

राष्ट्रगान से प्रारंभ हुए शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुख्य सचिव उषा शर्मा ने राज्यपाल मिश्र से शपथ दिलवाने के लिए अनुमति ली. राज्यपाल मिश्र द्वारा मंत्री परिषद सदस्यों को अपने नाम के साथ पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

Advertisement
Rajasthan: राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार, ये 25 विधायक बने मंत्रीराजस्थान में मंत्री मंडल का हुआ विस्तार

राजस्थान में भजनलाल शर्मा की सरकार में आखिरकार आज 22 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. राज भवन में हुए कार्यक्रम में राज्यपाल ने विधायकों को शपथ दिलाई. मंत्रिमंडल के विस्तार में राजस्थान के क्षेत्र को बैलेंस करने की कोशिश की गई है. 12 विधायकों को कैबिनेट मंत्री, 5 को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और पांच विधायकों को राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई है. इस शपथ ग्रहण का समारोह राजभवन में हुआ. 

ये विधायक बने कैबिनेट मंत्री

कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट में किरोड़ी लाल मीणा, राज्यवर्धन राठौर, गजेंद्र सिंह खींवसर, बाबू लाल खराड़ी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश रावत, अविनाश गहलोत, जोगाराम कुमावत, हेमंत मीणा,कन्हैया लाल चौधरी और सुमित गोदारा बनाए गए हैं.

इन्हें मिला राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का दायित्व 

शपथ ग्रहण समारोह में संजय शर्मा,गौतम कुमार दक, झाबर सिंह खर्रा, सुरेंद्र पाल सिंह टीटी और हीरा लाल नागर को बनाया गया है. कमाल की बात ये है कि सुरेंद्र पाल टीटी करणपुर से भाजपा प्रत्याशी हैं. यहां 5 जनवरी को चुनाव होने हैं. इसके अलावा ओटाराम देवासी, डॉ. मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, केके विश्नोई और जवाहर सिंह बेडम को राज्यमंत्री बनाया है.

ये भी पढ़ें:- PM मोदी ने उदाहरण देकर समझाया, कहा- इस तरह भारत बनेगा 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी 

राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

राज्यपाल कलराज मिश्र ने  राजभवन में आयोजित समारोह में 12 केबिनेट एवं  10 राज्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्य मंत्रियों में 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सम्मलित हैं. 

राष्ट्रगान से प्रारंभ हुए शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुख्य सचिव उषा शर्मा ने राज्यपाल मिश्र से शपथ दिलवाने के लिए अनुमति ली. राज्यपाल मिश्र द्वारा मंत्री परिषद सदस्यों को अपने नाम के साथ पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. शपथ से पहले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शपथ लेने वाले मंत्रियों का नाम पुकारा.

जिलेवार मंत्रिमंडल 

गंगानगर-1, बीकानेर-1, सीकर-1, जयपुर-4, अलवर-1, भरतपुर-1, स.माधोपुर-1, टोंक-1, अजमेर-1, नागौर-2, पाली-2, जोधपुर-2, बाड़मेर-1, सिरोही-1, चित्तौड़गढ़-1, प्रतापगढ़-1, उदयपुर-1, कोटा-2, कुल-25

चुनाव में BJP को मिली थीं 15 सीट

बता दें कि बीजेपी ने राजस्थान में 115 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं. राज्य की 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था.  एक सीट पर उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव टाल दिया गया था. पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया सीएम बनाया. उन्होंने 15 दिसंबर को ही सीएम पद की शपथ ली है. उनके साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली थी.

POST A COMMENT