भारतीय जनता पार्टी के बारे में कहा जाता है कि यह हिन्दी पट्टी की पार्टी है, क्योंकि दक्षित भारत के किसी भी राज्य में इसकी सरकार नहीं है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे ग्रुप को दिए इंटरव्यू में बीजेपी के बारे में बनाई गई इस धारणा का पुरजोर तीरके से खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि लोगों का बीजेपी के बारे में यह गलत आकलन है. बीजेपी को पूरे देश में समर्थन मिलता है. पीएम मोदी ने कहा कि केरल के स्थानीय निकायों से लेकर कई राज्यों में प्रमुख विपक्ष होने तक हमारी पार्टी लोगों के बीच जोरदार तरीके से काम कर रही है.
इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर-एन-चीफ और चेयरपर्सन अरुण पुरी, वाइस चेयरपर्सन कली पुरी और ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर पब्लिशिंग राज चेंगप्पा को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के गठन के समय से ही हम ऐसी बातें सुनते आ रहे हैं. कभी बीजेपी को ब्राह्मण-बनियों की पार्टी कहा जाता था. कभी लोगों ने इसे केवल हिन्दी पट्टी की पार्टी करार दिया. वहीं, कई बार तो लोगों ने बीजेपी को शहरी पार्टी कह दिया, जिसे केवल शहरों में जीत मिलती है. मगर ऐसी बात नहीं है. आज हमारी पार्टी पूरे भारत में जीत रही है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक और शहर से लेकर गांव तक हमारी पार्टी के उम्मीदवार जीत रहे हैं. एक के बाद एक चुनावों में हमने ऐसे सभी लेबल को गलत साबित कर दिया.
पीएम मोदी ने उदाहरण देकर समझाते हुए कहा कि आज देश का कोई कोना ऐसा नहीं है, जहां हमारी पार्टी को समर्थन नहीं मिला हो. छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित 16 राज्यों में बीजेपी की सरकार है. इसके अलाव ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, और झारखंड सहित आठ राज्यों में हम प्रमुख विपक्षी दल हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में लोगों ने अपना प्रबल समर्थन और जनादेश वास्तव में हमें दिया था. छह महीने पहले कर्नाटक में हमारी सरकार थी. यहां तक कि आज भी पुदुचेरी में हमारी सरकार है. फिलहाल हम 16 राज्यों में शासन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP Weather Today: घने कोहरे की चपेट में उत्तर प्रदेश, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जहां हमारी कोई उपस्थिति नहीं थी, अब वहां पर भी बीजेपी की सरकारें हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के छह राज्यों में हम सत्ता में हैं. खास बात यह है कि इनमें नगालैंड और मेघालय जैसे ईसाई बहुल राज्य भी शामिल हैं. दक्षिण भारत के बारे में पीएम ने कहा कि लोकसभा सीटों की दृष्टि से हम सबसे बड़ी पार्टी हैं. दो लोकसभा सीटों की विनम्र शुरुआत (1984 में) से अब 303 तक की हमारी यात्रा पर विचार कीजिए. क्या हम देश के सभी हिस्सों के लोगों के समर्थन के बिना राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण ताकत बनकर उभर सकते थे?
पीएम मोदी ने इस बात से भी असहमति जताई कि हाल के विधानसभा चुनावों में लीड कैंपेनर होने के नाते उनकी रैलियों ने निर्णायक फर्क पैदा किया. पीएम ने कहा कि भाजपा काडर आधारित पार्टी है. ठेठ पोलिंग बूथ तक भाजपा के पास प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं का विशाल नेटवर्क है.
ये भी पढ़ें- सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं तेलंगाना, गुजरात और कर्नाटक में भी कम हुई प्याज की खेती, जानिए कितना घटा उत्पादन
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today