कोसी-मेची लिंक परियोजना का काम तेज: लाखों परिवारों को मिलेगी बाढ़ से राहत, फसलें रहेंगी सुरक्षित

कोसी-मेची लिंक परियोजना का काम तेज: लाखों परिवारों को मिलेगी बाढ़ से राहत, फसलें रहेंगी सुरक्षित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्णिया दौरा होने वाला है. उससे पहले जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने सुपौल पहुंचकर केसी-मेची लिंक परियोजना का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि तय समय पर इस परियोजना का काम पूरा कर लिया जाएगा.

Advertisement
कोसी-मेची लिंक परियोजना का काम तेज: लाखों परिवारों को मिलेगी बाढ़ से राहत, फसलें रहेंगी सुरक्षितकोसी-मेची लिंक परियोजना का काम तेज (सांकेतिक तस्वीर)

बिहार को हर साल बाढ़ की विभीषिका से स्थायी राहत दिलाने और किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कोसी-मेची लिंक परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन से पहले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने वीरपुर पहुंचकर इस महत्वाकांक्षी परियोजना का हवाई सर्वेक्षण किया.

इंडो नेपाल सीमा स्थित वीरपुर हवाई अड्डा पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी, बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल हवाई मार्ग से पहुंचे, जहां सभी मंत्री का भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद सभी मंत्री दल ने हेलीकॉप्टर से कोसी बराज, कोसी-मेची इंटरस्टेट लिंक परियोजना, पश्चिमी कोसी केनाल और बागमती तटबंध का हवाई सर्वेक्षण किया.

पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले प्रोजेक्ट का जायजा

सर्वेक्षण के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने 'आजतक' को बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलकर बिहार के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं. हमें विश्वास है कि कोसी से जुड़ी तमाम परियोजनाएं तय समय और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी होंगी. केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल ने कहा कि बिहार में विकास को लेकर कोसी के विभिन्न प्रोजेक्ट को पूरा करने सहित कोसी के और भी कई प्रोजेक्ट के विकास कार्य आगे बढ़ रहे हैं. 

पाटिल ने कहा, प्रधानमंत्री के बिहार के पूर्णिया आगमन से पहले काम को चेक करने के लिए और जल्दी से बिहार के विकास के लिए काम पूर्ण होना जरूरी है. उसी को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग कर साइट विजिट की है. मुझे विश्वास है यहां क्वालिटी के साथ स्पीड में काम हो रहा है. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर बिहार को डेवलप करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि बिहारी लोगों ने प्रदेश के हर गांव, हर शहर और प्रदेश के विकास में सहयोग किया है. आज जब बिहार में विकास की बात आई है तो बिहार के लोग खुश हैं. बिहार सरकार और केंद्र सरकार मिलकर बाढ़ की समस्या का स्थायी समाधान करने की दिशा में काम कर रही है.

कई जिलों के लिए वरदान बनेगी कोसी-मेची लिंक परियोजना

वही कोसी बराज के जर्जर और आयु अवधि पूरी होने के सवाल पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि कोसी बराज का भी सिक्योरिटी और लाइफ ऑडिट हो रहा है. बिहार सरकार और भारत सरकार करा रही है. 

बता दें कि कोसी-मेची लिंक परियोजना के तहत 76.2 किलोमीटर लंबी नहर का निर्माण होना है. इस परियोजना के पूरा होने के बाद कोसी नदी का अतिरिक्त पानी मेची नदी में प्रवाहित किया जाएगा. जिससे न केवल बाढ़ की समस्या का समाधान होगा बल्कि 2.14 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा भी मिलेगी. यह परियोजना सुपौल, सहरसा, मधुबनी, खगड़िया और कटिहार जिलों के लिए वरदान साबित होगी. हर साल बाढ़ से तबाह होने वाले लाखों परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी और किसानों की फसलें सुरक्षित रहेंगी.(रामचंद्र मेहता का इनपुट)

POST A COMMENT