उत्तर प्रदेश में कल किसानों के लिए पेश किया गया खास बजट (UP Budget Session), इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स (IYM2023, International Year of Millets 2023), किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card), किसानों का प्रदर्शन (Farmer Protest), कृषि बजट 2023 (Agriculture Budget 2023), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY), पीएम किसान योजना (PM-Kisan Yojana) में आज क्या है नई बात, एपीडा (APEDA) द्वारा फसलों का आयात-निर्यात, गेहूं और आटे का भाव, फसल सलाह, कृषि जगत की बड़ी खबरें (Agriculture Live News Update), आज का मौसम पूर्वानुमान (Latest Weather Update)और खेती-किसानी से (Agriculture News) से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद देश की कृषि अनुसंधान और शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक रहा है. संस्थान ने न केवल कृषि अनुसंधान शिक्षा और विस्तार में प्रगति के लिए राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रणाली का नेतृत्व किया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मानव संसाधन विकास के लिए योगदान दिया है. संस्थान ने अफगानिस्तान राष्ट्रीय कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एएनएएसटीयू) कंधार और अफगानिस्तान तथा उन्नत कृषि अनुसंधान और शिक्षा केंद्र (एसीएआरई) येजिन कृषि विश्वविद्यालय म्यांमार की स्थापना में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली का 61 वां दीक्षांत समारोह (convocation) मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईसीएआर द्वारा विकसित धान, गेहूं, फल, मक्का, और कई सब्जियों की किस्में राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: लिंक
शहद का जमना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जिससे शहद तरल अवस्था से अर्ध-ठोस में बदल जाता है.
पीएम फसल बीमा योजना का उद्देश्य किसानों के बीच आधुनिक और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना है, साथ ही खाद्य सुरक्षा को बढ़ाना और कृषि क्षेत्र में विकास और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है.
झारखंड के बोकारो जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. जिले में बर्ड फ्लू को देखते हुए पूरे झारखंड को अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ की इस गंभीर समस्या को नियंत्रित करने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. दरअसल बोकारो जिले में स्थित कुक्कूट प्रक्षेत्र में कड़कनाथ मुर्गियों की मौत होने के बाद उनके सैंपल को जांच के लिए भोपाल स्थित लैब में भेजा गया था. जांच के बाद यह पाया गया कि बोकारो में हो रही मुर्गियों की मौत का कारण H5N1 इन्फलूएंजा (बर्ड फ्लू) है. इसके बाद विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी की है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: लिंक
पंजाब के गुरदासपुर में किसान-मजदूर जत्थेबंदी के बैनर तले गुरदासपुर का रेलवे ट्रैक जाम कर दिया गया है. किसान और मजदूर गुरुवार को दूसरे दिन रेलवे ट्रैक पर जमे हुए हैं. इन किसान-मजदूरों की कई मांगें हैं जो पंजाब सरकार के सामने रखी गई हैं. इनमें गन्ने का बकाया, भूजल स्तर को बनाए रखने की कोशिश, पंजाब में सिंचाई की व्यवस्था को मजबूत करने, फसलों की उचित कीमत और न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया जाना प्रमुख है. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: लिंक
जलवायु परिवर्तन की वजह से फरवरी का तापमान बढ़ने लगा है. गर्म होती फरवरी ने कईयों को चिंंता में डाल दिया है, जिसमें सरकार के साथ ही वैज्ञानिक, किसान भी शामिल हैं. फरवरी में बढ़ा तापमान गेहूं की फसल के लिए खतरनाक माना जा रहा है. ऐसी संभावनाएं लगाई जा रही हैं कि फरवरी का बढ़ा तापमान पिछले साल की तरह ही गेहूं को नुकसान पहुंचा सकता है. इस वजह से पिछले साल की तरह ही गेहूं का उत्पादन कम हो सकता है. जिसको लेकर इन दिनों चिंताओं और चर्चाओं का बाजार गर्म है. इन सभी चिंताओं और चर्चाओं को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक (ICAR) के निदेशक ने डॉ. अशोक कुमार सिंह ने खारिज किया है. उन्होंने एक स्टडी का हवाला देते हुए कहा है कि 16 मार्च तक गेहूं की फसल को मौसम जनित कारणों से किसी भी तरह का खतरा नहीं है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: लिंक
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि गेहूं पर अब तक हीट वेव का कोई असर नहीं देखा गया है. अभी हीट वेव नहीं जिस वजह से 16 मार्च तक कोई खतरा नहीं रहेगा. 16 मार्च तक अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहने वाला है. न्यूनतम तापमान 23 फरवरी से 9 मार्च तक सामान्य से 2 डिग्री कम रहने की संभावना है.
असम में मौसम ने अचानक करवट ली और कई अंचलों में भीषण तूफानी हवाओं के साथ ओलवृष्टि हुई. इससे आम जनता में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि उनकी फसलों का भारी नुकसान हुआ है. बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. उनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं. तेज हवाओं ने कई घरों और सब्जी के खेतों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. डिब्रूगढ़ के कई इलाकों में भारी नुकसान की खबरें हैं. बारिश और ओलावृष्टि इतनी तेज हुई कि लोग इधर-उधर भाग कर सुरक्षित जगहों पर छुपने लगे. तेज हवाओं ने कई कच्चे घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ ओलवृष्टि से सब्जी की खेती को काफी नुकसान पहुंचा है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: लिंक
हरियाणा सीएम खट्टर ने 2023 -24 के लिए राज्य के बजट में हरियाणा गौ सेवा आयोग के लिए 40 करोड़ रुपये से 400 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है.
रतलाम की कृषि मंडी में इन दिनों गेहूं की आवक जोरदार हो रही है. इसमें नया गेहूं भी शामिल है जो इस बार मौसम के परिवर्तन के कारण कुछ जल्दी फसल पकने से मंडी में आना शुरू हुआ है. हालांकि मौसम परिवर्तन की मार किसानों को आर्थिक नुकसान के रूप में झेलनी पड़ रही है. गेहूं की फसल की कटाई का सीजन फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होता है और मार्च के पहले हफ्ते से नए गेहूं की आवक अनाज मंडियों में आने लगती है. लेकिन इस बार इस क्रम में परिवर्तन आ गया है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: लिंक
भारतीय मक्के की मांग भोजन और चारा दोनों उद्देश्यों के लिए की जाती है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में भारतीय मक्का के निर्यात में थोड़ी कमी आई है, लेकिन कुछ अफ्रीकी देशों में मोटे अनाजों की मांग बढ़ने की वजह से भारतीय मक्के की नए क्षेत्रों से मांग सामने आई है. दरअसल, बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली स्थित एक व्यापार विश्लेषक ने कहा, "अफ्रीकी देश, विशेष रूप से पूर्व में, कम माल ढुलाई खर्च के मद्देनजर भारत से मक्का आयात करना चाहते हैं." हालांकि, ये देश छोटे खेप की मांग कर रहे हैं. एक अन्य क्षेत्र से मक्के की मांग भारत के लिए फायदेमंद है, क्योंकि भारत यहां कंपटीशन कीमत पर इस तरह की खेप निर्यात कर सकता है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: लिंक
मसालों के रूप में हल्दी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. इसके अलावा आयुर्वेदिक दवाओं और कॉस्मेटिक उत्पादों में भी हल्दी का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हो रहा है. वैसे हल्दी की खेती तो पूरे भारत में होती है. लेकिन, अब उत्तर प्रदेश में भी इसकी खेती किसानों के द्वारा खूब की जाने लगी है. आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा हल्दी की 8 किस्में विकसित की जा चुकी हैं, जिनमें से ND-98 किस में किसानों की पहली पसंद बन चुकी है. इस किस्म की हल्दी का आकार अन्य किस्मों की तुलना में बड़ा होता है. इसी वजह से इसका उत्पादन भी किसानों को खूब मुनाफा दिला रहा है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: लिंक
हरित विकास को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट के बाद के पहले वेबिनार को संबोधित किया. जिसका मकसद लोगों को हरित विकास के बारे में जागरूक करना है. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने कहा- हरित विकास और ऊर्जा परिवर्तन के लिए, भारत ने 3 स्तंभ स्थापित किए हैं जिनमें नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन बढ़ाना, जीवाश्म ईंधन के उपयोग को कम करना और गैस आधारित अर्थव्यवस्था के साथ आगे बढ़ना शामिल है.
देश की अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार कृषि है. अब देश की कृषि क्षेत्र में जहां सरकार के द्वारा बड़े-बड़े सुधार हो रहे हैं. तो वहीं नई तकनीकों की मदद से किसानों को अच्छी आमदनी भी होने लगी है. कृषि क्षेत्र में अब पढ़े-लिखे युवा भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लखनऊ के ऐसे ही एक युवा पंकज मिश्रा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी को छोड़कर अब डेयरी क्षेत्र में बड़ा काम कर रहे हैं. पंकज मिश्रा को 2016 में सरकार की कामधेनु योजना से मदद मिली और फिर शुरू किया देसी गायों से डेयरी का काम. आज उनके डेयरी के मॉडल को किसान ही नहीं बल्कि अधिकारियों के द्वारा भी सराहा जा रहा है. वे अपनी डेयरी में देसी गायों के द्वारा ऑर्गेनिक दूध पैदा करते हैं, जिनकी वजह से उन्हें हर महीने 4 से 5 लाख रुपये की आमदनी भी हो रही है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: लिंक
केंद्र सरकार का किसानों की आय (Farmers Income) डबल करने पर जोर है, ताकि गांवों की स्थिति में सुधार हो और देश के 14 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के घर में खुशहाली आए. लेकिन गेहूं को लेकर बन रही सरकारी नीतियों ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है. रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं का दाम घटाने पर सरकारी सिस्टम ने पूरा जोर लगा दिया है. कारण यह है कि इस समय ओपन मार्केट में गेहूं का 3300 रुपये प्रति क्विंटल तक का औसत भाव चल रहा है. जबकि भारतीय खाद्य निगम ने ओपन मार्केट सेल के तहत रियायती दर पर बेचे जाने वाले गेहूं का दाम अब सिर्फ 2125 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के बराबर. ऐसे में सवाल यह उठता है कि किसानों की इनकम डबल कैसे होगी? किसान पूछ रहे हैं कि दाम घटाकर इनकम डबल करने का सरकार के पास कौन सा फार्मूला है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: लिंक
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (icar) ने गेहूं की एक नई किस्म विकसित की है जो मौसम में बदलाव और बढ़ती गर्मी के कारण उत्पन्न होने वाली चुनौतियों का सामना कर सकती है. एचडी-3385 नामक गेहूं की यह नई किस्म जल्दी बुवाई के लिए अनुकूल है.
PM-kisan 13th installment date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM-Kisan) की 13वीं किस्त का पैसा 27 फरवरी को आएगा. होली से पहले सरकार किसानों को यह तोहफा देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन कर्नाटक के बेलगावी में एक कार्यक्रम के जरिए यह रकम पात्र किसानों के बैंक अकाउंट में जारी करेंगे. देश के करीब 9 करोड़ किसानों को एक साथ 18000 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे. किसान तक ने पिछले दो सप्ताह पहले ही बता दिया था कि फरवरी के अंत तक सरकार पैसा भेजेगी.
यूपी में लखनऊ, गोरखपुर और अमेठी और मेरठ एवं आसपास के इलाकों में गुरुवार को सुबह के समय मामूली कोहरा रहा. मौसम विभाग के अनुसार दिन में इन इलाकों में आसमान साफ रहेगा. विभाग के अनुसार प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आठ प्रमुख शहरों एवं आसपास के इलाकों में बीते 24 घंटों में तापमान 13.4 से 29.8 डिग्री से. तक दर्ज किया गया. प्रदेश के पश्चिमी जोन में बरेली का सुबह का तापमान 13.4 डिग्री से., मेरठ में 25.4 डिग्री से. और झांसी में 18.2 डिग्री से. दर्ज किया गया. वहीं पूर्वी जोन में प्रयागराज का तापमान 16 डिग्री से., बहराइच में 16.4 डिग्री से., लखनऊ में 17 डिग्री से., गोरखपुर में 18.8 डिग्री से. तथा अमेठी में 29.8 डिग्री से. दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार इन इलाकों में शुक्रवार तक तापमान स्थिर रहने और लखनऊ एवं आसपास के इलाकों में हल्की धुंध रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. अन्य शहरों में आसमान साफ रहने का अनुमान है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today