Karnataka Election 2023: आधा किलो दूध से लेकर दोगुनी आय तक किसानों से बीजेपी के वादे, पढ़ें पूरा घोषणापत्र

Karnataka Election 2023: आधा किलो दूध से लेकर दोगुनी आय तक किसानों से बीजेपी के वादे, पढ़ें पूरा घोषणापत्र

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को आगामी कर्नाटक राज्य चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. बीजेपी ने इसे 'प्रजा ध्वनि' नाम दिया है. इसमें गरीबों से लेकर किसानों और महिलाओं का जिक्र किया गया है.

Advertisement
Karnataka Election 2023: आधा किलो दूध से लेकर दोगुनी आय तक किसानों से बीजेपी के वादे, पढ़ें पूरा घोषणापत्रकर्नाटक बीजेपी चुनावी घोषणा पत्र

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को आगामी कर्नाटक राज्य चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. बीजेपी ने इसे 'प्रजा ध्वनि' नाम दिया है. इसमें पार्टी ने कर्नाटक की जनता के लिए कई बड़े वादे किए हैं. गरीबों से लेकर किसानों और महिलाओं तक का जिक्र किया गया है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 7-ए का जिक्र किया है. इसमें अन्न (Anna), अक्षर (Akshara), आरोग्य (Aarogya), अभिवृद्धि (Abhivruddhi), आद्या, (Aadaya) और अभय (Abhaya) शामिल है. घोषणा पत्र में 2027 तक क‍िसानों की आय दोगुनी करने, किसानों को 10 हजार रुपये देने से लेकर आधा लीटर नंदिनी दूध तक देने का वादा किया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा भी इस अवसर पर बेंगलुरु में उपस्थित थे. 

गौरतलब है कि दक्षिणी राज्य में सत्ता को बनाए रखने का लक्ष्य रखने वाली सत्तारूढ़ पार्टी ने मुख्य रूप से राज्य में कल्याणकारी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया है और सत्ता में आने पर कई नए कार्यक्रमों का वादा किया है. ऐसे में आइए जानते हैं बीजेपी ने क्या-क्या वादा किया है- 

कर्नाटक बीजेपी के घोषणा पत्र में किए गए प्रमुख वादे

किसानों को बीज के लिए 10 हजार रुपये दिए जाएंगे: भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के लिए भी वादा किया है. घोषणा पत्र में कहा गया है कि अगर पार्टी दोबारा सरकार बनाने में कायमाब होती है तो किसानों को बीज के लिए हर साल 10 हजार रुपये दिए जाएंगे.
 
तीन मुफ्त गैस सिलेंडर: भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में गरीबों को साल में तीन बार गरीबों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. भाजपा के घोषणा पत्र में कहा गया है कि ये सिलेंडर उगाड़ी, गणेश चतुर्थी और दीपावली में दिया जाएगा. 

हर वार्ड में अटल आहार केंद्र: भाजपा ने कर्नाटक के हर वार्ड में अटल आहार केंद्र खोलने का वादा किया है. इसके जरिए गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने का वादा है.

आधा लीटर नंदिनी दूध: भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में एलान किया है कि अगर चुनाव में उनकी पार्टी जीत हासिल करती है तो बीपीएल कार्ड धारकों को प्रतिदिन पोषण स्कीम के तहत आधा लीटर नंदिनी दूध दिया जाएगा. 

इसे भी पढ़ें- Kharif Special: इस खरीफ सीजन लगाना है फलों का बाग! सावधानी के साथ करें तैयारी

10 लाख गरीबों को घर: पीएम आवास योजना के जरिए भाजपा सरकार ने बड़े पैमाने पर गरीबों को आवास उपलब्ध कराए हैं. वहीं भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में अपने घोषणा पत्र में 10 लाख गरीबों को घर देने का वादा किया है.

दलित महिलाओं के नाम 10 हजार की एफडी: भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में दलित महिलाओं के नाम 10 हजार रुपये की एफडी कराने का वादा किया है. ये एफडी पांच साल के लिए होगी. 

पांच किलो राशन का भी वादा: भाजपा ने श्री अन्न श्री धन्य योजना के तहत गरीब परिवारों को हर माह पांच किलो राशन किट देने का वादा किया है. कोरोनाकाल के बाद से सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन देने का काम शुरू किया था. अब कई राज्यों में इसे जारी रखा गया है, खासतौर पर गरीबों के लिए. 

पांच लाख तक के लोन पर कोई ब्याज नहीं: भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया है कि पांच लाख रुपये तक के लोन पर किसी तरह का ब्याज नहीं लगेगा. इसका फायदा बड़ी संख्या में लोगों को हो सकता है. 

वरिष्ठ नागरिकों का मुफ्त हेल्थ चेकअप: कर्नाटक में बड़ी संख्या में रिटायर्ड लोग हैं, जिनकी उम्र 60 साल या इससे अधिक है. भाजपा ने ऐसे लोगों के लिए हर साल मुफ्त हेल्थ चेकअप कराने का वादा किया है.

किसानों के लिए अन्य घोषणाएं

हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अगले 5 वर्षों में राज्य में 200 मत्स्य एफपीओएस सहित 1,000 कृषि उत्पादक संगठन (एफपीओ) स्थापित किए जाएं. इसके अतिरिक्त, आईआईएम से प्रोसेसिंग और मार्केटिंग के लिए एफपीओएस को सलाह दी जाएगी. भागीरथ शपथ के तहत व्यापक सिंचाई प्रणाली निर्माण करने का वादा किया गया है. इसके अंतर्गत सभी लंबित सिंचाई परियोजनाओं जैसे अपर भादरा, अपर कृष्णा, कलसा बंडुरी और सभी को पूरा करना. प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करना. फील्ड सिंचाई चैनलों (एफआईसी) के साथ सभी मौजूदा लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं का 100% कवरेज सुनिश्चित करना. खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए पीएम कृषि सिंचाई योजना का लाभ उठाते हुए ड्रिप सिंचाई के इजरायली मॉडल को लागू करना आदि है.

इसे भी पढ़ें- Wheat Seed: गेहूं का बीज इस साल घर पर ही करें तैयार! ऐसा क्यों कह रहे हैं कृष‍ि वैज्ञान‍िक 

30,000 करोड़ रुपये का एक्स-एग्री फंड स्थापित करने का घोषणा किया गया है. इसके तहत कृषि बंधु योजना के तहत पीपीपी मॉडल के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों में नंदिनी मॉडल की तर्ज पर माइक्रो कोल्ड-स्टोरेज सुविधाएं और कृषि-प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करना. साथ ही एपीएमसीएस का आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण करना बड़े पैमाने पर किफायती कृषि यंत्रीकरण तैयार करना आदि है. इसके अलावा निर्यात उद्देश्यों के लिए सुविधाजनक भंडारण और वितरण के लिए हवाई अड्डों और बंदरगाहों के पास कोल्ड स्टोरेज सुविधाएं स्थापित करने की घोषणा किया गया है.

वहीं, राज्य में डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए डेयरी किसानों को दिए जाने वाले प्रोत्साहन को बढ़ाकर रु.7 प्रति लीटर, और हर तालुका में घायल और बीमार जानवरों के लिए आपातकालीन उपचार प्रदान करने के लिए मोबाइल पशु चिकित्सा क्लिनिक शुरू करने का घोषणा किया गया है. इसके अलावा, बाजरा किसानों के लिए रायता सिरी योजना के तहत 10,000 से 15,000 प्रति हेक्टेयर देने का घोषणा किया गया है. वहीं मत्स्य उत्पादों के उत्पादन, प्रसंस्करण और निर्यात को बढ़ाने के लिए मछुआरों के लिए व्यापक समर्थन प्रणाली 'मिशन कदईमाक्कलू' लॉन्च करेंगे. इसके अलावा, कुसुम योजना के तहत किसानों को सौर पंपसेट का उपयोग करने के लिए 80 प्रतिशत अनुदान देने की घोषणा की गई है.

इसे भी पढ़ें- Explained:  क्या अब दूसरे देशों को चीनी नहीं बेचेगा भारत! जानें पूरी बात

हम खाद्य उत्पादों और कृषि उत्पादों के तेजी से प्रमाणन और ग्रेडिंग की सुविधा के लिए प्रत्येक 11 जिलों में एक खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करेंगे. हम बाजार में मूल्य में उतार-चढ़ाव से कृषि और बागवानी उत्पादों की रक्षा के लिए 1,000 12 करोड़ रुपये का मूल्य स्थिरीकरण कोष स्थापित करेंगे.

 


 

POST A COMMENT