देश में अब देशी गायों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. इसके पीछे कई कारण हैं. लेकिन कुछ वजहों को जानकार आपको हैरानी होगी. जिस क्षेत्र की जलवायु जिन पशुओं के लिए उपयोगी है, वहां उस क्षेत्र में वे पशु आसानी से पाले जा सकते हैं. देसी गाय हमारे वातावरण के अनुकूल हैं. ये गाय वातावरण के हिसाब से अपने आप को समायोजित कर लेती हैं. इसके विपरीत विदेशी नस्ल के पशुओं को अधिक गर्मी सहन नहीं होती है. इन पशुओं को जलवायु, प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से प्रभावित करती है. विपरीत जलवायु के कारण इन्हें बहुत से रोगों का भी सामना करना पड़ता है.
पशुपालक यह अनुभव कर रहे हैं कि देसी गायों के मुकाबले विदेशी गाय ज्यादा बीमार पड़ रही हैं. देसी गायों पर खर्च कम है. देश में अगर प्राकृतिक खेती को बढ़ाना है तो देसी गायों की संख्या को बढ़ाना होगा. वहीं देसी गायों के गोबर और गौमूत्र से खेती में रासायनिक खादों और कीटनाशकों के उपयोग को कम किया जा सकता है. कृषि में लागत मूल्य को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है. आज हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि देसी गाय का गोबर क्यों विदेशी गाय के गोबर से बेहतर है और क्यों ऑर्गेनिक और नेचुरल फार्मिंग में इसका इस्तेमाल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: कपास को लेकर बैकफुट पर आई हरियाणा सरकार, 1 अक्टूबर से एमएसपी पर होगी खरीद
प्राकृतिक खेती मुख्य रूप से देसी गाय पर आधारित है. इसलिए हरियाणा और मध्य प्रदेश की सरकारें इन्हें पालने वालों को आर्थिक मदद देने का एलान किया है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने अपनी एक पत्रिका में बताया है कि देसी गाय के एक ग्राम गोबर में 300 से 500 करोड़ तक सूक्ष्म जीवाणु होते हैं, जबकि विदेशी गाय के एक ग्राम गोबर में सिर्फ 78 लाख सूक्ष्म जीवाणु पाए जाते हैं.
पशु वैज्ञानिक सोहन वीर सिंह और रूहानी शर्मा के मुताबिक गायों की देसी नस्लें सदियों से विभिन्न संस्कृतियों और समाजों का अभिन्न अंग रहे हैं. गोवंश की विभिन्न नस्लें समय के साथ अपने-अपने क्षेत्रों की खास पर्यावरणीय परिस्थितियों और उपलब्ध चारा संसाधनों के अनुकूल विकसित हुई हैं. वर्तमान में वेचूर, पुंगनूर, कृष्णा वैली, बरगुर, पोनवार, बिंझारपुरी, रेड सिंधी, साहीवाल, थारपारकर और अमृतमहल जैसी देसी नस्लों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Onion Price: किसानों की नाराजगी से प्याज उत्पादन में भारी गिरावट, अब कीमत चुकाएंगे कंज्यूमर...जिम्मेदार कौन?
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today