राजस्थान के भरतपुर में खेत की जमीन को लेकर खूनी संघर्ष के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पक्ष के कई लोगों ने दूसरे पक्ष के खेत में खड़ी फसल को जीसीबी चलाकर नष्ट कर दिया और उसके बाद लाठी डंडों सहित उनके घर पहुंच गए, जहां करीब दो दर्जन लोगों ने घर में घुसकर लोगों पर हमला कर दिया. यह मामला बयाना सदर थाना इलाके के गांव नगला तांतिया ध्वजा मौरोली का है, जहां खेतों की जमीन को लेकर दो पक्षों में पुराना विवाद चला आ रहा है. इसी को लेकर गांव के दो पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ.
जानकारी के मुताबिक, एक पक्ष के करीब दो दर्जन लोग लाठी-डंडों से लैस होकर दूसरे पक्ष के घर में घुस गए और हमला बोल दिया. इस हमले में तीन लोग घायल हो गए. पीड़ित पक्ष धारा सिंह गुर्जर ने सदर थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि यादराम गुर्जर,अशोक गुर्जर, जीतेन्द्र गुर्जर, हेतराम गुर्जर, निर्भान गुर्जर के लोगों ने हमारे खेत में खड़ी फसल को जेसीबी चलकर नष्ट कर दिया. सभी लोग लाठी लेकर हमारे घर आ घुसे और हम पर हमला बोल दिया. आरोपी पक्ष हमारे खेतों पर जबरदस्ती कब्ज़ा कर रहे है.
बताया गया कि यह झगड़ा मंगलवार सुबह हुआ था. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. गांव नगला तांतिया (ध्वजा मौरोली) के रहने वाले पीड़ित पक्ष धारा सिंह गुर्जर ने पुलिस थाने में बुधवार को शिकायत दर्ज कराई है.
हमले में धारा सिंह, उसका भाई बन्नी और बेटा सचिन घायल हो गए. वहीं, फसल नष्ट करने और मारपीट की वारदात के वायरल वीडियों को लेकर बयाना सदर थाना प्रभारी कृष्णवीर सिंह ने फोन पर बताया कि जमीन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. कुछ लोग घायल हुए है. शिकायत दर्ज कर ली गई है. (सुरेश फौजदार की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today