39 रुपये में बदली किस्मत, किसान के बेटे ने Dream11 पर जीते 4 करोड़, गांव में जश्न का माहौल

39 रुपये में बदली किस्मत, किसान के बेटे ने Dream11 पर जीते 4 करोड़, गांव में जश्न का माहौल

पुरवा गांव के रहने वाले मंगल प्रसाद ने कक्षा 5 तक की पढ़ाई की है. उसका मकान छप्पर से बना हुआ है. मंगल सरोज हापुड़ में रह कर प्लाई बोर्ड का काम कर अपना परिवार चलाता है.

Advertisement
39 रुपये में बदली किस्मत, किसान के बेटे ने Dream11 पर जीते 4 करोड़, गांव में जश्न का माहौलMangal Saroj (right), winner of Dream 11 Rs 4 crore lottery, with his father Sukhlal Saroj (left). .
Story highlights
  • 39 रुपये में जीता 4 करोड़ रुपये
  • पढ़ाई पांचवीं तक, घर छप्पर का

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के चायल तहसील क्षेत्र के घासी राम का पुरवा गांव का रहने वाला मंगल सरोज रातों रात करोड़पति बन गया. उसके खाते में सिर्फ 39 रुपये थे अचानक 4 करोड़ का एक SMS आया. मोबाइल में 4 करोड़ की राशि देखते ही मंगल झूम उठा. ड्रीम 11 में मंगल 4 करोड़ रुपये जीत कर इतिहास रच दिया है. जैसे ही जीत की खबर परिजनों व बल्कि पूरे गांव में खुशी माहौल बना हुआ है. गांव के लोग पहुंच कर मंगल सरोज को बधाई दे रहे हैं.

पढ़ाई पांचवीं तक, घर छप्पर का
आपको बता दें कि पुरवा गांव के रहने वाले मंगल प्रसाद ने कक्षा 5 तक की पढ़ाई की है. उसका मकान छप्पर से बना हुआ है. मंगल सरोज हापुड़ में रह कर प्लाई बोर्ड का काम कर अपना परिवार चलाता है. मंगल सरोज 6 भाइयों में 3 नंबर का है. मंगल सरोज की शादी 2017 में नौबस्ता गांव में हुई थी. जिससे उसे तीन बच्चे 2 लड़के एक लड़की है.

39 रुपये में जीता 4 करोड़ रुपये
आपको बता दें, मंगल सरोज मार्च के महीने से Dream 11 गेम खेलने की शुरुआत की थी, 29 अप्रैल को पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच हो रहा था, तभी मंगल ने Dream 11 में 39 रुपये लगाकर गेम खेला और 4 करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया. बता दें, पिछले कुछ दिनों से वह ड्रीम 11 पर जीत का सपना देख रहा था. इसी बीच मंगल सरोज का सपना पूरा हुआ. अब मंगल सरोज पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

मंगल के पिता हैं किसान...
मंगल सरोज के पिता, सुखलाल सरोज एक किसान हैं. वे दूसरों की जमीन अधिया पर लेकर खेती करते हैं. खेतों में जो भी फसल होती है, उसमें से एक तिहाई हिस्सा खेत के मालिक को दे देते हैं और शेष उपज से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. सुखलाल सरोज के 6 बेटे और 2 बेटियां हैं. इन पैसों के जरिए मंगल अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं और अपने पिता आराम देना चाहते हैं. वो इन पैसों के जरिए कुछ बिजनेस की प्लानिंग भी कर रहे हैं.

-अखिलेश कुमार की रिपोर्ट

 

POST A COMMENT