Gold Purity Check: घर बैठे पता चलेगा गोल्ड असली है या नकली, जानिए सोने की शुद्धता मापने के घरेलू तरीके

Gold Purity Check: घर बैठे पता चलेगा गोल्ड असली है या नकली, जानिए सोने की शुद्धता मापने के घरेलू तरीके

धनतेरस पर सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो शुद्धता को लेकर संशय होगा. सोने की शुद्धता जांच को लेकर सरकार ने मानक और नियम तय कर रखे हैं ताकि लोगों की गाढ़ी कमाई के साथ जालसाज ठगी न कर सकें. हालांकि, कुछ घरेलू तरीके भी हैं जिनसे सोने की शुद्धता का पता लगाया जा सकता है.

Advertisement
Gold Purity Check: घर बैठे पता चलेगा गोल्ड असली है या नकली, जानिए सोने की शुद्धता मापने के घरेलू तरीकेसोने की शुद्धता जांचने के लिए सरकार की ओर तय मानकों को अपनाएं और उस पर ही भरोसा करना चाहिए.

सोने की शुद्धता को लेकर हमेशा से ही लोगों में सवाल रहे हैं. सोने की शुद्धता जांच को लेकर सरकार ने मानक और नियम तय कर रखे हैं ताकि लोगों की गाढ़ी कमाई के साथ जालसाज ठगी न कर सकें. आगामी धनतेरस के मौके पर लोग सोना खरीदते हैं. वहीं, यदि आपके पास सोना है तो उसकी शुद्धता जानने के लिए सरकारी मानकों के अलावा कुछ घरेलू तरीके होते हैं. आइए जानते हैं. 

सिरके से जांचें शुद्धता 

सोना की शुद्धता जांचने के घरेलू तरीके में सिरका या विनेगर का इस्तेमाल किया जाता है. सिरके की कुछ बूदों को सोने की ज्वेलरी पर डालें, इसके बाद अगर ज्वेलरी का रंग बदलता है तो यह इस बात का संकेत है कि आपका सोना शुद्ध नहीं है. 

तेजाब के इस्तेमाल से 

सोना की शुद्धता जांचने का अगले घरेलू तरीके में तेजाब यानी एसिड का इस्तेमाल किया जाता है. सोन की ज्वैलरी पर हल्की खरोंच लगाएं और इसके बाद नाइट्रिक एसिड की कुछ बूंदें टपकाएं. अगर ज्वेलरी नकली होगी तो सोने का रंग हरा हो जाएगा. 

चुंबक से पता करें 

असली सोने की पहचान के लिए आपक चुंबक यानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. असली सोना चुंबक में नहीं चिपकता है. 

पानी से शुद्धता जांचें 

घर पर सोने की शुद्धता पता करने का अगले तरीके में लोग पानी का इस्तेमाल करते हैं. दरअसल, पानी से भरी बाल्टी में सोने को डाला जाता है, अगर वह डूब जाता है तो सोना असली होता है. 

ये भी पढ़ें - Gold Purity: कितना खरा है आपका सोना? जानिए 18K-22K और 24 कैरेट गोल्ड की क्या है पहचान 

ध्यान दें 

ध्यान दें कि ऊपर बताए गए पारंपरिक तरीके हैं और इनसे मिलने वाला रिजल्ट की प्रमाणिकता नहीं है. इसलिए सोने की शुद्धता जांचने के लिए सरकार की ओर तय मानकों को अपनाएं और उस पर ही भरोसा करें. शुद्ध सोना खरीदने के लिए हमेशा मानक का पालन करने वाली शॉप्स या भरोसेमंद स्टोर से ही खरीदारी करें या फिर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से वेरीफआई स्टोर से ही गोल्ड खरीदें. 

POST A COMMENT