भारत की अग्रणी और कृषि व्यवसाय कंपनी गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि सुनील कटारिया ने 1 सितंबर 2025 से कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) का पद ग्रहण कर लिया है. उनका कार्यकाल पांच वर्षों का होगा. सुनील कटारिया को मई 2025 में गोदरेज एग्रोवेट का सीईओ और एमडी-डेजिग्नेट नियुक्त किया गया. उनके पास 20 से ज़्यादा वर्षों का अनुभव है और उन्होंने मैरिको, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और रेमंड जैसी प्रमुख कंपनियों में मार्केटिंग, सेल्स और नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं. उन्हें व्यावसायिक परिवर्तन, बाज़ार विकास और संगठन को मज़बूत बनाने के लिए जाना जाता है.
गोदरेज एग्रोवेट में सुनील कटारिया का ध्यान नवाचार, कुशल संचालन और नई क्षमताओं के निर्माण पर रहेगा. वह कंपनी को विकास के अगले चरण तक ले जाने के लिए रणनीतिक प्राथमिकताएँ निर्धारित कर रहे हैं. उनके अनुसार, "प्रत्येक व्यावसायिक इकाई एक अलग चरण में है, और मेरा लक्ष्य उन सभी में छिपी संभावनाओं को पहचानना और उन्हें आगे बढ़ाना है."
गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नादिर गोदरेज ने कहा, "सुनील के नेतृत्व में, गोदरेज एग्रोवेट अपने सभी व्यवसायों को और मज़बूती से आगे ले जाएगा. वह लाभप्रदता को प्राथमिकता देंगे और ब्रांड को और भी मज़बूत बनाएंगे."
वर्तमान एमडी बलराम सिंह यादव, जो अगस्त 2025 तक यह ज़िम्मेदारी संभालेंगे, ने कहा, "गोदरेज एग्रोवेट का नेतृत्व करना मेरे करियर का सबसे गौरवपूर्ण हिस्सा रहा है. मुझे गर्व है कि हमने किसानों की उत्पादकता बढ़ाने वाले समाधान दिए हैं और नए उपभोक्ता व्यवसायों में भी प्रवेश किया है." सुनील कटारिया का स्वागत करते हुए उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में कंपनी और भी प्रगति करेगी.
सुनील कटारिया ने कहा कि वह गोदरेज एग्रोवेट को एक स्थायी, उत्पादकता-आधारित और दीर्घकालिक मूल्य-सृजनकारी कंपनी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उनकी रणनीति में टीम की क्षमताओं का निर्माण, बाज़ार रणनीति को मज़बूत करना और उच्च क्षमता वाले व्यवसायों को तेज़ी से बढ़ाना शामिल है.
सुनील कटारिया की नियुक्ति के साथ, गोदरेज एग्रोवेट ने एक सफल नेतृत्व परिवर्तन पूरा कर लिया है. यह कदम कंपनी की दीर्घकालिक विकास रणनीति, नवाचार और किसानों की भलाई के प्रति प्रतिबद्धता को और पुष्ट करता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today