कोहरे से फसल को फायदा या नुकसान, मौसम बिगड़ने पर क्या करें किसान?

कोहरे से फसल को फायदा या नुकसान, मौसम बिगड़ने पर क्या करें किसान?

एक्सपर्ट बताते हैं कि कोहरे से जहां गेहूं की फसल को फायदा होता है, वहीं अन्य फसलों को नुकसान पहुंचता है. अभी कुछ दिन पहले हल्की बारिश भी हुई थी जिससे फसलों को फायदा हुआ था. उसके बाद कोहरे का प्रभाव देखा जा रहा है. एक्सपर्ट बताते हैं कि कुछ दिन तक चलने वाला कोहरा फसल को फायदा पहुंचाता है, लेकिन जब अधिक दिनों तक रहे, तो उससे फसल को नुकसान हो सकता है.

Advertisement
कोहरे से फसल को फायदा या नुकसान, मौसम बिगड़ने पर क्या करें किसान?गुलाबी सुंडी के प्रकोप के चलते किसान ने फसल नष्‍ट की. (सांकेतिक तस्‍वीर)

भयंकर कोहरे का प्रकोप जारी है. जिधर देखो उधर कोहरे का आलम है. हालत ये है कि कुछ मीटर की दूरी पर अंधेरे जैसी स्थिति है. इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. क्या इंसान और क्या मवेशी, सब परेशान हैं. इतना ही नहीं, फसलें भी परेशान हैं. अभी रबी सीजन चल रहा है. ऐसे में सवाल है कि क्या कोहरे से इन फसलों को नुकसान होगा? या कोहरा फसलों के लिए अमृत की बूंद देता है? तो आइए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

एक्सपर्ट बताते हैं कि कोहरे से जहां गेहूं की फसल को फायदा होता है, वहीं अन्य फसलों को नुकसान पहुंचता है. अभी कुछ दिन पहले हल्की बारिश भी हुई थी जिससे फसलों को फायदा हुआ था. उसके बाद कोहरे का प्रभाव देखा जा रहा है. एक्सपर्ट बताते हैं कि कुछ दिन तक चलने वाला कोहरा फसल को फायदा पहुंचाता है, लेकिन जब अधिक दिनों तक रहे, तो उससे फसल को नुकसान हो सकता है.

गेहूं को फायदा, बाकी फसलों को नुकसान

गेहूं की जहां तक बात है तो कोहरे से उसे फायदा होता है. गेहूं में फुटाव अधिक होता है. लेकिन दूसरी फसलें जैसे सरसों और सब्जियों को नुकसान होता है. अगर कोहरा अधिक दिनों तक रह जाए तो गेहूं को भी नुकसान में डाल सकता है. दरअसल, कोहरा अधिक दिनों तक रहने से फसलों की आंतरिक क्रियाएं ठंडी पड़ती हैं, इससे फसलों के आंतरिक सिस्टम काम करना बंद कर देते हैं जिससे फसल के सूखने का खतरा होता है.

गेहूं को छोड़ दें तो अन्य फसलें जैसे सरसों, धनिया, मेथी, लहसुन आदि को लंबे दिनों तक चलने वाला कोहरा प्रभावित करता है. इससे फसलों पर चेपा कीट और रतुआ रोग का खतरा बढ़ता है. कोहरा अधिक दिनों तक रहने से मटर में सफेद चूर्ण रोग और आलू में झुलसा रोग लगने का खतरा रहता है. कोहरे का और भी कई नुकसान है. कोहरा अधिक होने के कारण मधुमक्खियां फसलों तक नहीं पहुंच पातीं. उन्हें फसल नहीं दिखती जिससे सरसों, मटर और सिगरी जैसी फसलों पर परागण नहीं होता. इससे फसलों में दाने कम बनते हैं.

अधिक कोहरे में किसान हो जाएं सावधान

कोहरे का सबसे बड़ा प्रभाव प्रकाश संश्लेषण पर देखा जाता है. असल में, फसलें मिट्टी से पोषक तत्व और पानी लेती हैं जो तने और पत्तियों तक जाते हैं. जब कोहरा नहीं होता या कम होता है तो धूप की मदद से यही फसल कार्बन डाईऑक्साइड लेकर अपने अंदर कार्बोहाइड्रेट, वसा, प्रोटीन और विटामिन बनाती हैं. इस प्रोसेस को प्रकाश संश्लेषण कहा जाता है. लेकिन कोहरा अधिक दिनों तक रहे तो फसलों में यह क्रिया प्रभावित होती है और पौधे पीले, कमजोर और रोगों से ग्रसित हो जाते हैं. अंततः फसलों के मरने का खतरा होता है.

 

POST A COMMENT