पौधों के लिए संजीवनी है पत्तों से बनी ये खाद, घर पर बनाने का जान लें आसान तरीका

पौधों के लिए संजीवनी है पत्तों से बनी ये खाद, घर पर बनाने का जान लें आसान तरीका

किसानों के लिए बेस्ट ऑप्शन ये होता है कि वो घर पर ही खाद तैयार कर लें. ये काम थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन घर पर खुद से खाद बनाना काफी आसान और सस्ता है. ऐसे में आप लीव मोल्ड खाद यानी पेड़ के पत्तों से बेस्ट क्वालिटी का देसी खाद तैयार कर सकते हैं.

Advertisement
पौधों के लिए संजीवनी है पत्तों से बनी ये खाद, घर पर बनाने का जान लें आसान तरीकापत्तों से बनी खाद

घर में चाहे छोटे पौधे लगाने हों या खेतों में फसलें या फिर पेड़ लगाने हों, सबसे ज्यादा जरूरी होता है उसकी ग्रोथ के लिए उसे अच्छी क्वालिटी की खाद. यही वजह है कि लोग अपने खेतों में या बगीचे में इस्तेमाल करने के लिए हमेशा बढ़िया से बढ़िया कंपनी की खाद का चुनाव करते हैं. हालांकि, इनमें से कुछ में केमिकल बहुत अधिक होते हैं, जो पौधों और फसलों को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में बेस्ट ऑप्शन तो ये होता है कि आप घर पर ही खाद तैयार कर लें. ये काम आपको थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन घर पर खुद से खाद बनाना काफी आसान और सस्ता है. ऐसे में आप लीव मोल्ड खाद यानी पेड़ के पत्तों से बेस्ट क्वालिटी का देसी खाद तैयार कर सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कैसे बनाते हैं पेड़ के पत्तों से खाद और क्या है इसकी खासियत.

लीव मोल्ड खाद क्या होती है

लीव मोल्ड खाद एक ऐसी खाद है, जिसमें पहले पौधे के वेस्ट को मिलाया जाता है. फिर ये वेस्ट जैसे-जैसे गलते जाते हैं और मिट्टी में मिलते जाते हैं, वैसे-वैसे इनके पोषक तत्व भी मिट्टी में घुलते जाते हैं. इससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ती है. वहीं, मिट्टी में इस्तेमाल से पौधों को पोषण मिलता है और वो बेहतर तरीके से ग्रो करते हैं.

ये भी पढ़ें;- अब कपास ही नहीं हर फसल के बीज के साथ होगा ब्रॉशर, किसान को मिलेगी हर जरूरी जानकारी 

कैसे बनाएं लीव मोल्ड खाद

अगर आप सूखी पत्तियों की खाद बना रहे हैं तो कोशिश करें कि उसमें अलग-अलग पेड़ की पत्तियां शामिल हों. इन पत्तियों से खाद बनाने के लिए आप एक बड़ी बाल्टी या फिर प्लास्टिक के बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद इसमें मिट्टी डालें. साथ ही ध्यान रहे कि पत्तियों में डालने के लिए ऐसी मिट्टी का इस्तेमाल करें, जो पहले से ही थोड़ी कम्पोस्ट हो, अब इसमें पानी का छिड़काव करें. ध्यान रखें कि पानी की मात्रा इतनी रखें, जिससे पत्तियों में नमी बनी रहे.

वहीं, पानी के अलावा आप खट्टी छाछ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अब बाल्टी को ढक्कन से बंद कर दें और 1 महीने तक इसे सड़ने यानी डीकंपोज होने के लिए छोड़ दें. ध्यान रखें कि पत्तियों में नमी बनाए रखने के लिए आपको बीच-बीच में चेक करते रहना होगा. फिर पूरा प्रोसेस हो जाने के बाद महज एक महीने में बाल्टी भरकर खाद बनकर तैयार हो जाएगा. इसका इस्तेमाल आप आराम से किसी भी पौधे में कर सकते हैं.

पौधों में पत्तियों का इस्तेमाल

  1. अगर आप सूखे पत्तों को डीकंपोज नहीं कर सकते हैं तो आप डायरेक्ट भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप सूखे पत्तों को हाथों से मसलकर पाउडर की तरह बना लें और फिर उसे पेड़ और पौधों के आसपास छिड़काव करें.
  2. सूखे पत्तों को डालने के बाद पानी का छिड़काव जरूर करें. पौधे लगाने से पहले डीकंपोज किए हुए खाद को मिट्टी में मिक्स कर दें, इसके बाद पेड़ या फिर कोई पौधा लगाएं, इससे पौधा हेल्दी रहेगा और जल्दी ग्रो भी करेगा. वहीं, महीने में एक बार इस खाद का छिड़काव पेड़-पौधों और फसलों के आसपास जरूर करें.
  3. सूखी पत्तियों को डीकंपोज होने के बाद उसमें कीड़े-मकोड़े भी पनप सकते हैं, ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसे बाल्टी से निकालकर धूप में दिखा दें. फिर 2 या  3 घंटे बाद उसमें से सारे कीड़े-मकोड़े बाहर निकल आएंगे.
POST A COMMENT