धान किसानों के लिए आया नया दानेदार कीटनाशक, दो खतरनाक कीटों से करेगा फसल का बचाव

धान किसानों के लिए आया नया दानेदार कीटनाशक, दो खतरनाक कीटों से करेगा फसल का बचाव

चेन्‍नई की ट्रॉपिकल एग्रो कंपनी ने 'टैग स्टेम ली' नाम से दानेदार कीटनाकश लॉन्‍च किया है, दोनों प्रकार की कीटों पर डबल एक्‍शन के साथ ही तीन गुना सुरक्षा फार्मुले के साथ आता है. प्रति एकड़ खेत में 2 किलोग्राम टैग स्टेम ली कीटनाशक के इस्‍तेमाल से कीटों को बेहतर तरीके से कंट्रोल किया जा सकता है.

Advertisement
धान किसानों के लिए आया नया दानेदार कीटनाशक, दो खतरनाक कीटों से करेगा फसल का बचावधान की खेती. (फाइल फोटो)

चेन्नई की कृषि रसायन बनाने वाली एक कंपनी ने धान की फसल को तबाह करने वाले दो खतरनाक कीटों स्‍टेम बोरर और लीफ फोल्‍डर के निपटने के लिए एक दानेदार कीटनाशक लॉन्‍च किया है. यह कीटनाशक ट्रॉपिकल एग्रो के नाम पर पेटेंटेड है. कंपनी ने इसे 'टैग स्टेम ली' के नाम से लॉन्‍च किया है. 'टैग स्टेम ली' दानेदार कीटनाशक दोनों कीटों पर डबल एक्‍शन के साथ ही तीन गुना सुरक्षा फार्मुले के साथ आता है. प्रति एकड़ खेत में 2 किलोग्राम टैग स्टेम ली कीटनाशक के इस्‍तेमाल से कीटों को बेहतर तरीके से कंट्रोल किया जा सकता है.

दोनों कीट फसल कर सकते हैं तबाह

स्टेम बोरर और लीफ फोल्डर चावल की उत्पादकता पर गहरा असर डालते हैं. स्टेम बोरर के कारण धान फसल की पैदावार में 10 से 40 प्रतिशत तक कमी आती है, इससे  किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होता है. इसी तरह, लीफ फोल्‍डर कीट के कारण पैदावार 30 फीसदी से 80 फीसदी तक कम हो सकती है, जिससे उत्पादकता को गंभीर खतरा हो सकता है. ये चुनौतियां खाद्य सुरक्षा और किसानों की आजीविका की रक्षा के लिए प्रभावी और दीर्घकालिक कीट नियंत्रण समाधानों की तत्काल आवश्यकता को उजागर करती हैं.

इन लक्षणों को खत्‍म करता है कीटनाशक

कंपनी ने कहा कि यह कीटनाशक डेड हार्ट और व्हाइट ईयरहेड जैसे प्रमुख लक्षणों को प्रभावी ढंग से खत्‍म करता है और न्यूनतम पर्यावरणीय प्रभाव के साथ लंबे समय के लिए सुरक्षा और टिकाऊ परिणाम सुनिश्चित करता है. इस दानेदार कीटनाशक का इस्‍तेमाल भी बेहद आसान है, कीटनाशक को सिर्फ खेत की खाद या रेत के साथ मिलाकर बिखेरने की जरूरत है. इसलिए यह खरीफ और रबी दोनों सीजन में व्यापक रूप से इस्‍तेमाल के लिए आदर्श है.

कंंपनी के संस्‍थापक ने कही ये बात

ट्रॉपिकल एग्रोसिस्टम (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर वी. के. झावर ने कहा, "ट्रॉपिकल एग्रो में, हम ऐसे अग्रणी नवाचारों के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो किसानों को चुनौतियों से उबरने और भारत के लिए एक मजबूत कृषि भविष्य को आकार देने में मदद करते हैं. टैग स्टेम ली स्मार्ट, सुरक्षित और ज्‍यादा टिकाऊ फसल सुरक्षा देने करने की दिशा में एक बड़ी छलांग है. यह पेटेंट नवाचार केवल शुरुआत है - कई और परिवर्तनकारी समाधान अभी कतार में हैं." 

यह है “टैग स्टेम ली” नामकरण की वजह

उन्होंने इस कीटनाशक को “टैग स्टेम ली” नाम देने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि यह स्टेम बोरर और लीफ फोल्डर दोनों के खिलाफ लड़ने में सक्षम है, जो शक्तिशाली दोहरी कार्रवाई को दर्शार्ता है. इसलिए यह नाम इसके उद्देश्य और प्रभाव दोनों को दर्शाता है. वहीं, ट्रॉपिकल एग्रोसिस्टम (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के सेल्‍स वी.पी. आर शानमुगा साई ने कहा कि यह उत्पाद चावल उत्पादक राज्यों में किसानों के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए बहुत आशाजनक है.

POST A COMMENT