भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक गतिरोध बढ़ रहा है. अमेरिका की शर्तें न मानने पर वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर एक्सट्रा टैरिफ थोप दिया है. इस बीच, भारत के लिए चीनी की तरफ से राहत भरी खबर सामने आई है. दरअसल, चीन ने फर्टिलाइजर, रेअर अर्थ मिनरल्स और टनल बोरिंग मशीनों पर लगाए एक्सपोर्ट कर्ब्स को हटाकर इनका र्यात शुरू कर दिया है. कुछ समय पहले चीन ने इनके एक्सपोर्ट पर कड़े नियम लागू कर दिए थे, जिससे ये भारत नहीं आ पा रहे थे.
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात कर इन तीनों के भारत में आयात को लेकर मांग उठाई थी. अब चीनी विदेशी मंत्री दो दिन की भारत यात्रा पर आए हुए हैं. ऐसे में सोमवार को उन्होंने एस जयशंकर को आश्वासन दिया कि चीन ये वस्तुएं भारतीय को एक्सपोर्ट करना शुरू कर चुका है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि भारत के लिए इनकी शिपमेंट पहले ही शुरू हो चुकी है और अब चीनी विदेश मंत्री ने भी यह साफ कर दिया है.
बता दें कि चीन फलों, सब्जियों और दूसरी फायदेमंद फसलों की पैदावार बढ़ाने में इस्तेमाल होने वाली खास उर्वरकों (Specialty Fertilizer) का बड़ा निर्यातक है और पिछले कुछ समय से उसने निर्यात पर कड़े नियम लागू कर रखे थे, जिसकी वजह से भारत में इनका आयात नहीं हो पा रहा था. भारत इन रासायनिक खाद की मांग का करीब 80 फीसदी हिस्सा चीन से आयात करता है. लेकिन चीने ने पिछले कुछ सालों में भारत पहुंचने वाली खेप पर कड़ा रुख अपनाया हुआ है. हालांकि, बदलते समीकरण के बीच एक बार फिर चीन से भारत में इसकी सप्लाई शुरू हो गई है.
अमेरिका के साथ व्यापारिक उलझन और तनातनी के बीच पिछले महीने चीनी विदेश मंत्री वांग और भारत के विदेश मंत्री जयशंकर दो बार मुलाकात कर चुके हैं. इस कड़ी में भारत और चीन दोनों निर्माण उपायों से लेकर अब आर्थिक प्रतिबंधों में ढील देने तक संबंधों में समान्य स्थिति बहाल करने पर राजी हुए हैं. मालूम हो कि ट्रंप ने भारत पर एक्स्ट्रा टैरिफ के अलावा 25 प्रतिशत का अतिरिक्त राष्ट्रीय सुरक्षा शुल्क लगाने का ऐलान किया है, यह 27 अगस्त से लागू होगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today